SS Bikes Phantom Electric Cycle : अगर आप भी कम कीमत में एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको सब कुछ मिले तो आपके लिए हम लेकर आ गए हैं SS Bikes कंपनी की अब तक की सबसे लेटेस्ट Phantom इलेक्ट्रिक साइकिल जिसमे आपको डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी, एलसीडी डिस्पले, एडजेस्टेबल सेट, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिलेंगे, आइये जानते हैं SS Bikes Phantom Electric Cycle के बारे में विस्तार से
SS Bikes Phantom Electric Cycle के फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सौ परसेंट चार्ज होने में मात्र चार से पांच घंटे का ही समय लगेगा, इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको फ्रंट और रियर में डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी, एलसीडी डिस्पले, एडजेस्टेबल सेट, एलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट, 21 गियर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं।
SS Bikes Phantom Electric Cycle रेंज
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 12.5 अंपायर/ 36 वोल्ट क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है. जो कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर से भी अधिक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है. द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बैट्री पैक पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलेगी।
SS Bikes Phantom Electric Cycle कीमत
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी फ्लिपकार्ट पर कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल को वैसे तो ₹50000 की कीमत पर लिस्ट किया गया था. लेकिन फ्लिपकार्ट कंपनी इस धांसू और अट्रैक्टिव इलेक्ट्रिक साइकिल पर पूरे 28% तक की छूट दे रही है. इसके बाद इस इलेक्ट्रिक साइकिल को फ्लिपकार्ट पर ₹36,000 में लिस्ट किया गया है. साथ ही में आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर, इंस्टेंट डिस्काउंट, बैंक ऑफर, फाइनेंस ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े-
बाइक से बढ़िया Alto ही लेलो, सिर्फ इतने की बनेगी मंथली EMi
ताकत और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Pulsar NS160, मात्र 5000 की आसान मंथली EMI
ABS के साथ कंटाप है Platina 110, सिर्फ 2 हजार की बनती है मंथली EMI
2,071 रूपए की आसान किस्त पर खरीदें Bajaj Freedom 125 बाइक 108 KM का माइलेज के साथ
मात्र 6,016 रुपए जमा करके घर ले आए Ather Rizta स्कूटर फाडू लुक के साथ, जाने कैसे