भारतीय बाजार में इस दिन तबाही मचाने आएगी Nissan X-Trail कार, जानिए लॉन्च डेट और कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Nissan X-Trail
WhatsApp Redirect Button

Nissan X-Trail : अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी कार खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Nissan जल्द ही अपनी नई कार Nissan X-Trail लॉन्च करने वाला है जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Nissan X-Trail कार के बारे में पूरी डिटेल

Nissan X-Trail फीचर्स

Nissan X-Trail में फीचर्स के तौर पर डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल- जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट होगा.पहले दिखाए गए अन्य फीचर्स में ड्राइव मोड, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स भी है.दूसरी पंक्ति में 40/20/40 स्प्लिट-फोल्डिंग, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन है, एवं इस कार में सुरक्षा किट के रूप में सात एयरबैग, ऑटो वाइपर, एबीएस और ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, लिमिटेड-स्लिप डिफ, हिल-स्टार्ट असिस्ट और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल है।

Nissan X-Trail

Nissan X-Trail इंजन और माइलेज

एक्स-ट्रेल को केवल 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.यूनिट में एक वैरिएबल कम्प्रेशन रेशियो है, और यह 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है जो 163hp और 300Nm का उत्पादन करता है. पावरट्रेन को शिफ्ट-बाय-वायर CVT ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, वही अगर इस कार के माइलेज की बात की जाये तो Nissan X-Trail कार की माइलेज 13.29 किमी प्रति लीटर से 14.42 किमी प्रति लीटर तक है।

Nissan X-Trail कीमत और लॉन्च डेट

आपको बता दें कि Nissan X-Trail कार अगस्त 2024 को लॉन्च होगा। जिसकी कीमत 40 लाख-45 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। निसान भारत में एक्स-ट्रेल में ,डायमंड ब्लैक, शैंपेन सिल्वर और पर्ल व्हाइट रंगों के साथ पेश करेगी।

ये भी पढ़े-

तगड़े माइलेज के साथ जल्द ही लांच होने वाली हैं Tata की ये CNG कार, बढ़िया फीचर्स से होगी लेस

सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी

सिर्फ इतने हजार का Yamaha ये डैशिंग स्कूटर हैं फीचर्स और पावर से लोडेड, जल्दी खरीद लो

180 km की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक हैं एकदम धाकड़, मॉडर्न फीचर्स बना देते हैं और भी ख़ास

मात्र 1 लाख रुपए लाएं और ले जाएं मिडिल क्लास फैमिली की पसंदीदा 2024 Maruti Brezza कार,जाने कैसे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment