Nissan Juke : दिग्गज कार बनाने वाली कंपनी Nissan देश में अपनी एक से बढ़कर एक बढ़िया गाड़ियों की पेश कर ही है। इसी कड़ी में अब खबरें आ रही है की देश में अब Nissan Juke नामक एक और बढ़िया SUV को पेश किया जा रहा है जो की काफी बढ़िया फीचर्स के साथ ही तगड़ी पावर कार को देने वाली है। चलिए जानते है इसके पूरी डिटेल्स।
इंजन पॉवरट्रेन
Nissan Juke में आपको एक 998cc का 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, कंपनी का कहना है की यह एक एडवांस इंजन रहने वाला है जो की काफी किफायती भी साबित होगा। इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा गया है जो की दोनों मिलकर SUV को 143 Ps की पावर बनाकर देने वाले है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Nissan Juke के इंटीरियर को लेकर कुछ जानकरी मिली है जिसमे कहा जा रहा है की इसमें आपको बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलने वाला है। कार में आपको वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड सीट एडजस्टमेंट और टचस्क्रीन सिस्टम जैसे कई बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे।
सेफ्टी में एक नंबर
Nissan Juke सेफ्टी के मामले में भी एकदम बढ़िया रहने वाली है और सेफ SUV रहने वाली है। इसमें आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही EBD और ABS भी मिलने वाला है। SUV में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC) भी देखने को मिल सकता है।
इतनी होगी कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी Nissan Juke SUV को कंपनी द्वारा आने वाले एक से दो महीनो में ही लांच किया जाना है, वही इसकी कीमतें मार्केट में 25 लाख रूपए एक्स शोरूम से रहने की उम्मीद है। लांच के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े –
राजपूत लौंडो को खूब भा रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मात्र 35,000 रुपए में खरीदें
सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगी SUNERGY B1 Electric Cycle, 50 km रेंज
कमसिन लुक के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आई Bajaj CT 110X बाइक, देखें कीमत
सबके दिलो पर राज करेगा Activa 7G, फीचर्स से रहेगा भरपूर
मात्र 6,016 रुपए जमा करके घर ले आए Ather Rizta स्कूटर फाडू लुक के साथ, जाने कैसे