TVS Jupiter 125 : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Jupiter 125 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि TVS Jupiter 125 की On-Road कीमत Rs 1,01,691 लाख है। मगर इसे 11,808 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
TVS Jupiter 125 का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Jupiter 125 स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. इस स्कूटर में में ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, सुजुकी राइड कनेक्ट एप्प (iOS और Android) नेविगेशन, कॉल्स,WhatsApp अलर्ट और मैसेज अलर्ट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं राइड के दौरान आपको नजदीक पार्किंग lots, पेट्रोल पंप और स्टोर के बारे में जानकारी मिलती है।

TVS Jupiter 125 Engine & Mileage
TVS Jupiter 125 में 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर फ़्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 6.0 किलोवाट का पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है. TVS Jupiter 125 का असली माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है. ARAI के मुताबिक, इसका औसत माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह 70% स्कूटरों से बेहतर माइलेज देता है. इसमें 5.1 लीटर का फ़्यूल टैंक है और फ़ुल टैंक पर यह 255 किलोमीटर तक जा सकता है.
TVS Jupiter 125 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Jupiter 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs 1,01,691 लाख है। मगर इसे 11,808 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹89,883 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,622 रुपए की EMI भरनी होगी।
यह भी पढ़े –
सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी
मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Yamaha Ray ZR स्कूटर, जानिए कैसे
5.50 लाख में घर ले आये Brezza की धांसू 5 सीटर, जल्दी देखिए कैसे खरीदें
New Toyota Camry Hybrid कार, मात्र 89,314 हजार रुपये में अपना बनाने का सुनहरा मौका, जानिए