ये हैं भारत का सबसे सस्ता बेस्ट कार,Maruti Suzuki Wagon R को मात्र 54 हजार शोरूम में जमा करके ले आए घर

Vikash Kumar
3 Min Read
Maruti Suzuki Wagon R
WhatsApp Redirect Button

Maruti Suzuki Wagon R : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Maruti Suzuki Wagon R कार के बारे में बताने वाले हैं. Maruti Suzuki Wagon R की On-Road कीमत Rs.6,06,346 लाख है। मगर इसे Rs.61,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।

Maruti Suzuki Wagon R का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Suzuki Wagon R में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, सेंटर डोर लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, फ्रंट फॉग लैंप और हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुरक्षा से जुड़ी खूबियां हैं।

Maruti Suzuki Wagon R Engine & Mileage

वैगन आर में 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी और 1197 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर वैगन आर का माइलेज 23.56 से 25.19 किमी/लीटर है।

Maruti Suzuki Wagon R Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Maruti SuzukiWagon R कार की On-Road कीमत Rs.6,06,346  लाख है। मगर इसे Rs.61,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,45,346 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 11,533 रुपए की EMI भरनी होगी। 

ये खबरे भी पढ़े :

मात्र 2,049 रूपये की आसान मंथली किस्त पर घर ले आए Hero HF 100 बाइक, जानिए कितना डाउन पेमेंट करना होगा 

हिमालयन 450 के दिल पर राज करने आ गई KTM 390 Adventure बाइक,महज 39 हजार रुपए देकर ले आये घर

Yamaha RX 100 ने अपने पावरफुल इंजन के साथ किया ग्राहकों को आकर्षित,देखे कीमत और फीचर्स की जानकारी

बजाज चेतक का खेल हुआ खत्म! मार्केट में आ गया TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर धाकड़ रेंज के साथ 

माइलेज वाला बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज ही 7 हजार रुपए जमा करके घर ले आए TVS Sport बाइक

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment