लॉन्च से पहले Mahindra ने Thar Roxx के कीमत को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए

Vikash Kumar
3 Min Read
Mahindra
WhatsApp Redirect Button

Mahindra: इस स्वतंत्रता दिवस भारतीय बाजार में Mahindra अपनी नई Thar Roxx लॉन्च करने वाली है जिसको लेकर कम्पनी ने बड़े -बड़े खुलासे किये हैं, लीक हुई जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नई थार में महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी जैसे कई लग्जरी फीचर्स होंगे। कुल मिलाकर Mahindra Thar ROXX 5-Door क्लासिक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स का कॉम्बो होने वाला है। आइए थार के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Mahindra Thar के फीचर्स

नई थार रॉक्स में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा के साथ एक शानदार केबिन मिलेगा। महिंद्रा सेफ्टी के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि थार लेवल 2 ADAS सूट से लैस होगी, जो 3X0 और XUV700 में उपलब्ध है। इसमें मानक के रूप में छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा आदि भी मिलेंगे। 

Mahindra Thar

पावरफुल इंजन और माइलेज

Mahindra Thar Roxx में 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल शामिल हैं। 1.5-लीटर डीज़ल एंट्री-लेवल थार रॉक्स होगी, जो रियर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन पर आधारित होगी। इंजन का आउटपुट तीन-दरवाजे वाले मॉडल से अलग हो सकता है, लेकिन फिलहाल, 1.5-लीटर डीजल का आउटपुट 117 बीएचपी और 300 एनएम है, 2.2-लीटर डीजल 130 बीएचपी और 300 एनएम और पेट्रोल पावरट्रेन 150 बीएचपी और 300 एनएम उत्पन्न करता है। तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल के साथ मानक रूप से आते हैं, जबकि 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ भी उपलब्ध हैं।

Mahindra Thar की कीमत है इतनी

आपको बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स एक एसयूवी है, जिसके भारत में 15th Aug 2024 में Rs. 16.00 – 20.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। Mahindra Thar Roxx का मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।

यह भी पढ़े-

भारतीय बाजार मैं लॉन्च हुई ninja की यह बाइक कोई भी नही है टकर मैं देखे फीचर्स कीमत और माइलेज

मात्र 1 लाख में खरीदें Maruti WagonR, इस छोटी से EMI पर मिलेगी शानदार कार, देखिये डिटेल

लो भाई ! Hero Glamour XTEC बाइक 10 हजार डाउन पेमेंट करें और अपना बनाएं 

मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई Hero Xtreme 160R बाइक, 14000 देकर ले आए घर 

SS Bikes Phanton इलेक्ट्रिक साइकिल 7 रुपए में फुल चार्ज होकर चलता है 70 KM, कीमत मोबाइल के बराबर 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment