ट्रक जैसी इंजन पावर और धाकड़ माइलेज के साथ जल्द लॉन्च होगी Mahindra 5 Door Thar

Vikash Kumar
3 Min Read
Mahindra 5 Door Thar
WhatsApp Redirect Button

Mahindra 5 Door Thar : महिंद्रा अपनी अपकमिंग ऑफरोड SUV 5-डोर थार को 15 अगस्त को लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसकी कीमत 16.00 लाख से Rs. 20.00 लाख के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि Mahindra 5 Door Thar में वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे, आइये जानते हैं Mahindra 5 Door Thar के बारे में

Mahindra 5 Door Thar फीचर्स

Mahindra 5 Door Thar में फीचर्स के तौर पर लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Mahindra 5 Door Thar

Mahindra 5 Door Thar इंजन

आपको बता दें कि Mahindra 5 Door Thar में मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 1.5-लीटर डीजल ऑप्शन भी शामिल होगा। महिंद्रा 5-डोर थार में मिलने वाले दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 203bhp का पावर जनरेट करेगा। दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 175bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का मिलेगा, जो 117bhp का पावर जनरेट करेगा। 1.5-लीटर डीजल इंजन को छोड़कर ये बाकी 2 पावरट्रेन इसके 3-डोर मॉडल में पहले से मिल रहे हैं।

Mahindra 5 Door Thar कीमत और लांच डेट

यदि Mahindra 5 Door Thar के कीमत और लांच डेट की बात की जाये तो इसकी कीमत के बारे में भी जानना चाहते हैं, तो आपको बता दे की भारतीय बाजार में महिंद्रा अपने 5 डोर वेरिएंट को 15 अगस्त 2024 को लांच कर सकती है। जिसकी कीमत 16.00 लाख से Rs. 20.00 लाख के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े-

Tata की जमाई हुई गोटी उड़ा देगी MG की नई इलेक्ट्रिक कार, 460 km रेंज

160KM की रेंज के साथ लड़कियों के दिलो पर राज आ गई Ather Rizta Electric Scooter

सबका बदला लेगी नयी Gloster, बड़ा साइज और लक्ज़री फीचर्स से लेस

Yamaha का मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर कर देगा Ola का पोला, 104 km का रेंज

गरीबो की शान बनेगी Tata Nano EV कार, 5 लाख से भी कम कीमत में होगी लॉन्च, देखें…

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
1 Comment