CFMOTO 450CL-C: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से CFMOTO 450CL-C बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत Rs 2.29 lakh and Rs 5.59 lakh के बीच हो सकता है। यह बाइक 270 डिग्री क्रैंक कॉन्फ़िगरेशन के साथ 449cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, आइये जानते हैं CFMOTO 450CL-C बाइक के बारे में विस्तार से
CFMOTO 450CL-C हार्डवेयर
CFMoto 450CL-C में स्टील ट्यूब फ्रेम है, जिसमें आगे की तरफ 37mm USD फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबल है। यह CST बॉबर टायर लगे 16-इंच के पहियों पर चलती है, जो सड़क पर स्थिरता और पकड़ सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, यह CFMoto बाइक ABS के साथ आती है, आगे की तरफ 4-पिस्टन J.Juan कैलिपर के साथ 320mm डिस्क और पीछे की तरफ 1-पिस्टन J.Juan कैलिपर के साथ 220mm डिस्क।
CFMOTO 450CL-C स्पेसिफिकेशन
CFMOTO 450CL-C बाइक 270 डिग्री क्रैंक कॉन्फ़िगरेशन के साथ 449cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है । CFMoto 450CL-C इंजन 9,000rpm पर 43.6bhp और 6,250rpm पर 42Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, इसमें बेहतर नियंत्रण के लिए स्लिपर क्लच वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स है।
CFMOTO 450CL-C कीमत
भारत में अगर हम इस बाइक की प्राइस की बात करे तो Cfmoto 450cl c की price Rs 2.29 lakh and Rs 5.59 lakh के बीच अनुमानित कीमत हो सकती है।
ये भी पढ़े-
कम कीमत में लेना हैं हाई पावर और क्लासिक बाइक का मजा तो उठा लो Kawasaki की ये बाइक, जल्दी देखो
न जाने कैसे कैसे फीचर्स से लोड होकर आयी हैं Tata की ये खूबसूरत SUV, 500 km की देने वाली हैं रेंज
भारतीय बाजार में इस दिन तबाही मचाने आएगी Nissan X-Trail कार, जानिए लॉन्च डेट और कीमत
650CC दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई BSA Gold Star बाइक, जानें डिटेल
इस स्वतंत्रता दिवस Tata Curvv को टक्कर देने आ रही है Citroen Basalt कार, जानें डिटेल