OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!

ashfak ansari
5 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Kick EV Smaash Electric Scooter – भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि पेट्रोल से सस्ता और एनवायरमेंट के लिए अनुकूल इलेक्ट्रिक वेहिकल ही है ऐसे मे इस डिमांड को देखते हुए कई सारी कम्पनिया मार्केट मे आ रही है और अब एक कम्पनी ने अपना लेटेस्ट Electric Scooter Launch करने की घोषणा कर दी है जिसका नाम Kick EV Smaash Electric Scooter है

Kick EV Smaash

जो काफी सारे तगड़े फिचर्स से लैस होने वाला है अगर आप भी इसमे रुचि रखते है तो आप इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े।

Kick EV Smaash Battery & Performance

दोस्तो अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी कमी उसकी बैटरी ही होती है क्योंकि कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही कम रेंज के साथ आते है ऐस मे अब यह लेटेस्ट Kick EV Smaash Electric Scooter भारत मे Long रेंज के साथ लाया जाने वाला है। बता दें कि कम्पनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 3.7kwH की बड़ी बैटरी इस्तेमाल की है जो कि 160km तक की रेंज देती है।

यह लिथियम आयन से बनी बैटरी होने वाली है। साथ ही साथ इसके साथ 5000v की पीक पावर वाली मोटर भी लगाई गयी है। जिससे 176NM की पीक टोर्क जनरेट होती है जबकि बात करे इसकी Top Speed की तो इसकी टॉप Speed भी 75kmph तक की होने वाली है जो कि Electric Scooter के सेगमेंट मे बेहद हद तक ठीक है।

आपको बता देश कि यह बैटरी लिथियम आयन से बनी है जिसको 5 साल की वारंटी मिलती है। साथ ही इसकी मोटर की भी 5 साल की वारंटी आती है। यह बैटरी IP67 वॉटरप्रूफ रेटेड है जो काफी शानदार है ऐसे मे पानी से भीगने की झंझट से छुटकारा मिलता है।

Kick EV Smaash Features

आपको बता दें कि इस स्कूटर मे इतने सारे फिचर्स दिये गए है जिनको देखकर लगता है कि यह OLA के स्कूटरों को काफी कड़ी टक्कर देने वाला है। Kick EV Smaash Electric Scooter मे डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया गया है जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर लगाया गया है। साथ ही इसमे USB चार्जिंग पॉइंट, Mobile Connectivity, Headlight मे LED, Tel light LED आदि दिये गए है। वहीं इसमे सिंगल सीट फेसिलिटी दी गयी है जबकि व्हीलबेस 1250mm का दिया गया है।

इसमे आगे और पीछे की ओर टेलिस्कोप सस्पेंशन दिया गया है वहीं इसमे Tubeless अलॉय व्हील दिये गए है साथ ही साथ आगे और पीछे दोनों ही तरफ Disc Break सिस्टम दिया गया है जो काफी सेफ्टी वाला फिचर है। वहीं इसमे अगर Battery खतम होने वाली होती है उसके लिए भी इसमे Low Battery Alert की सुविधा दी गयी है।

Kick EV Smaash Price In India

आपको बता दें कि कम्पनी ने अपने आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरियंट्स मे निकाला है जिसका अगर बेस वेरियंट की बात करे तो यह 1,50,320 रुपये मे आपको मिलने वाला है वहीं दूसरी ओर इसका टॉप वेरियंट 1,70,570 रुपये मे आपको मिलनी की उम्मीद है। अगर आप इसको अपना बनाना चाहते है तो इसकी Advance बुकिंग चल रही है जिसके तहत आप इसकी Website पर जाकर मात्र 25,000 रुपये मे ही इसको बुक करवा सकते है।

Kick EV Smaash Launch Date In India

कम्पनी ने फिल्हाल कोई फिक्स तारीख नही बताई है कि Kick EV Smaash इलेक्ट्रिक स्कूटर को कब Launch किया जायेगा लेकिन पूरी उम्मीद यह है कि इसे May, 2024 तक इसे Launch किया जा सकता है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

ALSO READ

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment