Kawasaki W175 : अगर आप भी क्लासिक बाइक को पसंद करते है लेकिन ज्यादा महंगी बाइक नहीं अफ़्फोर्ड कर प् रहे है तो आपके लिए Kawasaki W175 एक बढ़िया और किफायती ऑप्शन बन जाता है। इस बाइक में आपको वो सब कुछ मिलेगा जो की आपको महंगी बाइक ऑफर करती है। हम आपको इसकी एक आसान EMI प्लान की डिटेल्स देने वाले है जो की इसे सस्ते में आपके घर तक पंहुचा देगी।
एकदम टकाटक हैं इसका इंजन
Kawasaki W175 में आपको मिल जाता है एक फ्यूल एजेक्टेड 177cc सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक बढ़िया इंजन है जो की Fi में आता है जिससे बाइक को 13PS की पावर और 13.3Nm का टॉर्क मिल जाता है। वही इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करे लें तो इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का बढ़िया माइलेज भी मिल जाएगा।
डिजिटल मीटर के साथ
Kawasaki W175 में आपको मिल जाता है एक डिजिटल इनसेट वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की बाइक की फ्यूल लेवल, टाइम, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर रीडआउट राइडर को देता है। बाइक में आपको दो वेरिएंट मिल जाते है जिसमे एक अलॉय व्हील वेरिएंट और एक स्पोक व्हील वेरिएंट रहता है।
सबसे आसान EMI प्लान
देखिये Kawasaki W175 की ऑन रोड कीमत आपको 1.43 लाख रूपए पड़ती है अगर आप इसके 18,000 रुपयों का डाउन पेमेंट कर देते है तो बैंक आपको बकाया कीमत का लोन 9.8% की दर से देगी। ऐसे में आप अगर 36 महीने की EMI बनाते है तो हर महीने सिर्फ 4,000 रूपये ही EMI देनी होगी जो की काफी आसान रहेगी। EMI की अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Kawasaki डीलर से बात कर सकते है।
यह भी पढ़े –
मात्र 6,016 रुपए जमा करके घर ले आए Ather Rizta स्कूटर फाडू लुक के साथ, जाने कैसे
2,071 रूपए की आसान किस्त पर खरीदें Bajaj Freedom 125 बाइक 108 KM का माइलेज के साथ
350 kmph की स्पीड से उड़ती है Pagani Utopia Roadster गाड़ी, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
Tata की SUV की हो रही धमाकेदार सेल, मिलेगा 24.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज, कीमत मात्र इतना
पेट्रोल बाइक की लंका में आग लगाने जल्द आ रही है Ola की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें