Hyundai Exter: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai द्वारा पेश की गयी 5 सीटर SUV Hyundai Exter को देश में अब 12 महीनो से भी ज्यादा का समय हो चुका हैं। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार इस SUV ने पिछले 12 महीने में 93,000 यूनिट की सेल कर ली गयी है, जो देखी बिक्री के लिए एक काफी बड़ा नंबर हैं, कार में मिलने वाला सनरूफ और कम कीमतें ग्राहकों को काफी आकर्षित करती हैं।
इंटीरियर के दनादन फीचर्स
Hyundai Exter के इंटीरियर में आपको मिल जाती हैं एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की कनेक्टेड कार टेक्नोलोजी की सुविधा भी मिल जाती हैं। कार में आपको एक और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया हैं, सुविधा के लिए इसमें आपको क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और ऑटो AC भी मिल रही हैं। कार में आपको सनरूफ़ और डुअल कैमरा डैश कैम भी मिल रह है।
सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Exter में आपको सेफ्टी के लिहाज से भी 6 एयरबैग स्टैंडर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज भी मिल रहा हैं।
27 km तक का माइलेज
Hyundai Exter में आपको एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं जो की काफी बढ़िया काफी बढ़िया पावर बनाता हैं, माइलेज की बात करे तो इसमें आपको पेट्रोल ट्रिम में 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके पेट्रोल+CNG में 27 km/kg का रहता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में Hyundai Exter की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रूपए से लेकर 10.50 लाख रूपए तक रहती हैं। कार आपको 7 वेरिएंट और 12 रंग में उपलब्ध हैं। कार का मुकाबला देश में टाटा पंच, मारुति इग्निस, और मारुति फ्रॉनक्स से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे
99 हजार रुपये की मंथली EMI पर घर लाएं लग्जरी फीचर्स वाली Mercedes-Benz EQA कार, जानें डिटेल
मात्र 12,000 रुपये में खरीदें Hero Splendor Plus Bike, मौका है लूट लो…
इस दिन लॉन्च होगा TVS Jupiter का CNG मॉडल, जानिए खासियत