लो भाई! Honda SP 160 ने छप्पर फाड़ फीचर्स और ताकत के साथ ली गजब एंट्री, कीमत सिर्फ इतनी

khabarbull.in
3 Min Read
Honda SP 160
WhatsApp Redirect Button

Honda SP 160: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में आपको वैसे तो कई ब्रांड मिल जाते हैं लेकिन ग्राहकों का भरोसा सबसे जायदा आपको Honda पर देखने को मिल जायेगा। इसका ही फायदा उठाते हुए अब कंपनी ने अब Honda SP 160 का नया मॉडल पेश कर दिया है जो की तगड़े फीचर्स के साथ ही गजब लुक और पॉवर लेकर ग्राहकों को तक आ रही हैं। चलिए इसके पूरे फीचर्स आपको बता देते है।

इंजन और लुक है गजब

Honda SP 160 2025 के इस नए मॉडल में आपको अब 162.71cc का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल रहा है जो की OBD2B नॉर्म्स पर अपडेट किया गया है। यह बाइक को 13bhp की पावर और 14.8Nm का गजब टॉर्क आउटपुट देता है। बाइक के डिज़ाइन को भी हमेशा की तरह ही डैशिंग और बोल्ड रखा गया हैं जो की दिखने में काफी अट्रैक्टिव हैं। फ्रंट में LED हेड लैंप दिया गया हैं।

गजब फीचर्स का मिक्स है ये बाइक

नयी Honda SP 160 बाइक को मॉडर्न फीचर्स से लेस बनाया गया है, इसमें अब आपको 4.2-इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह पैनल होंडा रोडसिंक ऐप कनेक्टिविटी को सपोर्ट भी करता है, साथ ही इसमें आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट/ म्यूजिक प्लेबैक कण्ट्रोल जैसे फीचर भी ऑफर किये जा रहे हैं। बाइक में सुविधा के लिए आपको USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया हैं।

किफायती हैं कीमतें

2025 Honda SP 160 की कीमतों की बात भी कर लेते हैं, इसे 2 वैरिएंट्स में पेश किया जाना हैं जिसमे एक सिंगल डिस्क वैरिएंट है जो की लगभग 1.22 लाख रुपयों के आस पास हैं जबकि बाइक का दूसरा डुअल डिस्क वैरिएंट आपको 1.28 लाख रुपयों का पड़ने वाला है जो की एक्स शोरूम प्राइस होने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

2 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगी Kawasaki Z900RS बाइक, जानिए कैसे?

26,256 रुपये की EMI पर खरीदें Tata Punch EV, सिंगल चार्ज में मिलेगा 421 किलोमीटर का माइलेज

परफेक्ट है 26 Kmpl की माइलेज और 180Km/h की टॉप स्पीड वाली Tata Blackbird कार

सिर्फ 17,000 रुपये में अपना बनायें 195 Km चलने वाली JHEV Delta V6 इलेक्ट्रिक बाइक

300KM की रेंज देती है TATA Nano की EV कार, मात्र इतने रुपये में ले जाएँ अपने द्वार

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment