Honda Dio : टू व्हीलर में एक बढ़िया स्कूटर खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को फ़िलहाल Honda Dio बहुत पसंद आ रहा है। यह स्कूटर काफी किफायती कीमतों पर ग्राहकों को बहुत से फीचर्स और बढ़िया इंजन ऑफर करता है। Honda Dio में आपको फ्रंट से लुकआउट भी बढ़िया मिल जाता है।
110cc का इंजन
Honda Dio में आपको मिल रहा है एक 109.51cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह बढ़िया इंजन 8000 rpm पर 7.85 Ps की पावर और 5250 rpm पर 9.03 Nm का टॉर्क बनाता है। वही माइलेज की बात करे तो इस स्कूटर में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
तगड़े फीचर्स के साथ
Honda Dio में आपको मिल जाता है एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की राइडर को स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, रियल-टाइम माइलेज, औसत माइलेज, बैटरी इंडिकेटर और समय दिखाता है। स्कूटर में आपको LED DRL मिल जाते है, जबकि स्कूटर के डीलक्स और H-स्मार्ट वैरिएंट में आपको LED हेडलाइट भी मिल जाते है। स्कूटर के H-स्मार्ट वैरिएंट में साइलेंट स्टार्टर, जियो-फेंसिंग और प्रॉक्सिमिटी अनलॉक मिल जाता हैं।
इतनी है कीमत
भारतीय बाजार में Honda Dio की कीमतें 70,000 रूपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जबकि टॉप वेरिएंट में आपको 80,000 रूपए चुकाने होते है। स्कूटर आपको 3 वेरिएंट में मिल जाता है और 3 कलर ऑप्शन ऑफर करता है। मार्केट में इसका मुकाबला टीवीएस स्कूटी जेस्ट, हीरो ज़ूम 110 के साथ रहता है।
यह भी पढ़े –
बाइक को जो मजा चखा दें उसका नाम है Hero Electric Cycle, मात्र इतने रूपए में
Dominar की डैशिंग बाइक को सिर्फ 6000 की मंथली EMI पर शोरूम से उठायें
Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर
कित्ती ओसम है यार Yamaha की ये क्लासी बाइक, 4700 रु की मंथली EMI पर ले जाओ
बाइक लवर्स के लिए फेवरेट है Yamaha FZS-FI V3, आसान मंथली EMI पर लाये घर