Honda CD 110 Dream : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Honda CD 110 Dream बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 87,834 हजार है। मगर इसे Rs. 11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Honda CD 110 Dream का फीचर्स
Honda CD 110 Dream में एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच भी है जो स्टार्टर बटन के रूप में भी काम करता है। इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और हैलोजन लाइटिंग भी है। CB110 एक लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आता है जिसकी सीट की ऊंचाई 720 मिमी है।
Honda CD 110 Dream Engine & Mileage
होंडा सीडी 110 ड्रीम में 109.51 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.79 PS 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.1 L है और यह 65 kmpl का माइलेज देती है. होंडा सीडी 110 ड्रीम की एक्सशोरूम कीमत Rs 73,400 है.
Honda CD 110 Dream Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Honda CD 110 Dream बाइक की On-Road कीमत 87,834 हजार है। मगर इसे Rs. 11000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹76,835 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,621 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :–
Ola की छुट्टी करने आ गई 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने वाली Godawari EBLU Feo स्कूटर
सिर्फ ₹2,066 की मंथली EMI पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खरीदें, जाने कैसे
312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका