Honda CB 350 : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Honda CB 350 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 2,32,798 लाख है। मगर इसे Rs. 20000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Honda CB 350 का फीचर्स
Honda Hness CB350 बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलते हैं जो इसे मॉडर्न टच देते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें वॉइस कंट्रोल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं.
Honda CB 350 Engine & Mileage
होंडा हाइनेस CB350 में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह इंजन एयर-कूल्ड, फ़्यूल-इंजेक्टेड और लॉन्ग-स्ट्रोक है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. होंडा हाइनेस CB350 के मालिकों के मुताबिक, इसकी असल माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Honda CB 350 Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Honda CB 350 बाइक की On-Road कीमत 2,32,798 लाख है। मगर इसे Rs. 20000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,12,798 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 4,114 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :–
सख्त लौंडो का पसंदीदा बना KTM 200 DUKE बाइक,इस मानसून मात्र 13000 रुपए में खरीदे
80 KM का धाकड़ माइलेज के साथ लांच होने को तैयार है Hero AE 8 Electric स्कूटर
गरीबों का फेवरेट बना Maruti Suzuki का Alto 800 कार, मात्र 60 हजार में ले आए घर
15,288 रुपए की मंथली EMI पर अपना बनाए Nissan Magnite कार