Hero Pleasure + Xtec : आजकल की छोकरियों को Hero की यह स्कूटी काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्योंकि यह स्कूटी दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत और स्मार्ट लगती है उतनी ही ज्यादा शानदार फीचर्स और माइलेज भी देती है. यह स्कूटी लड़कियों के लिए काफी ज्यादा शानदार है और उनके लिए परफेक्ट भी है, हम बात कर रहे हैं Hero Pleasure + Xtec स्कूटर की जिसकी कीमत आपके बजट में है, अगर आप भी Hero Pleasure + Xtec को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस स्कूटर के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, तो चलिए जानते हैं Hero Pleasure + Xtec स्कूटी के बारे में…
Hero Pleasure + Xtec फीचर्स
Hero Pleasure + Xtec बाइक मे फीचर्स के तौर पर आपको सेमिडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर दिया है वही सेफ्टी के लिए IBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर के अगले और पिछले टायर में द्राम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है वही इसका फ्यूल टैंक 4.8 लीटर का दिया है।
Hero Pleasure + Xtec इंजन और माइलेज
Hero Pleasure + Xtec स्कूटर 110.9cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 8 bhp की शक्ति और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो प्लेज़र + एक्सटेक दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस प्लेज़र + एक्सटेक scooter का वज़न 106 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 4.8 लीटर है। ये स्कूटर 50kmpl का माइलेज देती है।
Hero Pleasure + Xtec कीमत और EMI प्लान
Hero Pleasure + Xtec की On-Road कीमत Rs.96,583 रुपये है। मगर इसे 3,313 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.4,829 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.91,754 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 3,313 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
मात्र ₹2,913 की मंथली EMI पर Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें,मिलेगा 157 KM का रेंज
भारतीय यूजर्स के दिलो की धड़कन बन चुकी है tata की यह गाड़ी, देखे कीमत, फीचर्स और माइलेज
फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है Maruti की यह गाड़ी
शहरी बाबुओं के लिए परफेक्ट है NEW Bajaj Pulsar N150 BS6 बाइक, जानें कितनी है कीमत
एक बार चार्ज करें और 40 KM तक घूम आए Hero Lectro H8 के साथ, खर्च केवल 2 रुपए