Hero Lectro C5 : इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड आजकल मार्केट में बढ़ती ही जा रही है, लोगो को बढ़िया साइकिल की तलाश रहती है जो की कीमतों में भी अच्छी हो और बढ़िया रेंज भी देती है। वैसे साइकिल चलाने के कई फ़ायदे भी है इसीलिए ग्राहक इन्हे खरीदना चाहते है। फिलहाल हम आपको एक बढ़िया Hero Lectro C5 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले है जो की सभी चीज़ो में काफी अच्छी है।
इतनी है टॉप स्पीड
Hero Lectro C5 में आपको मिल जाती है एक 5.8Ah की इन-ट्यूब बैटरी पैक जो की काफी बड़ा बैटरी पैक है। इसी के साथ साइकिल को पावर देती है एक हब-माउंटेड 250W BLDC मोटर जो की 40Nm के टॉर्क का उत्पादन करती है। इस पॉवरफुल BLDC मोटर के साथ यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25 km/h की टॉप स्पीड देने का दावा करती है।
30 km की रेंज
Hero Lectro C5 इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले की बैटरी और मोटर पर यह साइकिल काफी किफायती रेंज देती है। इसमें दो मोड मिलते है जिसम पेलोड मोड पर यह 30 किलोमीटर और प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर यह 25 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बता दें इस साइकिल को फुल चार्ज होने में 4 घंटे तक का समय भी लगता हैं।
इतनी है साइकिल की कीमत
भारतीय बाजार में इस Hero Lectro C5 इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 31,000 रूपए तक रहती है अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप अमेज़न पर इसे देख सकते है। साइकिल में आपको एक डिजिटल LED डिस्प्ले भी दी गयी है जो की साइकिल की स्पीड और मोड जैसे जानकारी दिखाता है।
यह भी पढ़े –
ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों के लिए परफेक्ट है, Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगा 40 KM का माइलेज
Jawa, बुलट सब टूट जाएगे Yezdi Adventure के सामने, इतनी कीमत में लांच
राजपूत लौंडो को खूब भा रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मात्र 35,000 रुपए में खरीदें
सबके दिलो पर राज करेगा Activa 7G, फीचर्स से रहेगा भरपूर