Hero Hunk 150R : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Hero Hunk 150R बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 87,693 हजार है। मगर इसे Rs. 4,385 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Hero Hunk 150R का फीचर्स
Hero Hunk 150R में एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इसमें आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन ऑफ-ऑन बटन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, इसमें डुअल चैनल ABS भी है, जो आपकी सुरक्षा को और बढ़ाता है।
Hero Hunk 150R Engine & Mileage
हीरो हंक 150R में 150cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 14.4 हॉर्सपावर और 12.8 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और बाइक में 12.4 लीटर का फ्यूल टैंक है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो हीरो हंक 150R का माइलेज 52 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि ARAI का अनुमान है कि औसत 53 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hero Hunk 150R Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Hunk 150R बाइक की On-Road कीमत 87,693 हजार है। मगर इसे Rs. 4,385 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹83,308 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 3,008 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
30km से ज्यादा माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स के साथ अगले महीने आ रही है नई Maruti Dzire !
Bajaj Pulsar को कड़ी टक्कर देगी Hero कंपनी की Hero Classic 125 बाइक, कीमत मात्र इतनी
आने वाली नई Bajaj Pulsar N125 ऐसी होगी, टेस्टिंग के दौरान लीक हुई डिटेल्स और तस्वीरें
New Royal Enfield classic 350 का कीमत और लॉन्च डेट जाने अभी
प्रीमियम फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा के रखी हुई Mahindra की यह गाड़ी