मात्र 8 हजार रुपयों में घर लाएं 65kmpl माइलेज वाली Hero HF Deluxe, जाने कैसे?

Mayur Gawhade
4 Min Read
Hero HF Deluxe
WhatsApp Redirect Button

Hero HF Deluxe: अगर आप भी एक बढ़िया और किफायती बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं जो की आपको कम से कम कीमतों में भी अच्छा माइलेज निकलकर दे तो आपके लिए Hero HF Deluxe एक बेहतरीन चॉइस बन सकती हैं। यह बाइक आपको सड़को पर 65kmpl का जोरदार माइलेज देती हैं वो भी काफी कम कीमतों में जो की आपकी जेब पर ज्यादा असर भी नहीं डालने वाली हैं। बाइक में आपको लुक और डिज़ाइन के साथ फीचर्स भी काफी आकर्षक मिल जाते है।

बाइक के फीचर्स

Hero HF Deluxe म लगा हुआ हैं एक 9 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक साथ ही आरामदायक सीट भी दी गयी हैं। बाइक में आपको एक सिंपल एनालॉग मीटर मिलता हैं जो की स्पीड, फ्यूल, इंजन लाइट, साइड स्टैंड लाइट और i3S की जानकरी राइडर को देती हैं। साथ ही इस बाइक में आपको अब USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाने लगा हैं जिससे आप अपने गैजेट को बाइक से ही चार्ज कर सकते हैं।

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe
इंजन 97.2cc
पावर 8.02Ps
माइलेज 65kmpl
कीमतें 65,000 रूपए
ट्रांसमिशन 4 स्पीड मैन्युअल
फ्यूल टैंक 9 लीटर

65kmpl का किफायती माइलेज

चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की Hero HF Deluxe में आपको इंजन पावर कितनी मिल जाती हैं। यह बाइक आती हैं एक 97.2cc के इंजन के साथ जो की बाइक को 8.02Ps की तगड़ी पावर बनाकर देता हैं। यह इंजन एक किफायती इंजन हैं जो की कम मेंटेनेंस और फ्यूल पीता हैं और राइडर को ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने की कोशिश करता हैं। बाइक में आपको 65kmpl का किफायती माइलेज मिलता हैं जिससे यह बाइक लंबे सफर पर ले जाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनती हैं। बाइक में आपको 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता हैं।

आसान EMI प्लान पर लाये घर

Hero HF Deluxe की अगर आप मार्केट में कीमतों की बात करें तो यह आपको 65,000 रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों पर मिलती है। लेकिन अगर आप एक बार में इसका पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप बाइक की EMI चुन सकते हैं। इसमें आप अगर बस 8 हजार रुपयों की डाउन पेमेंट भी कर देते हैं और बाकी कीमत की 36 महीने की EMI भी बना लेते हैं तो आपको हर महीने बस 2,200 रुपयों की EMI ही बनने वाली हैं जिससे यह आपके जेब पर ज्याद जोर दिए ही आपके घर आ जाएगी। 65kmpl माइलेज और बढ़िया पावर देने वाली ये बाइक एक किफायती ऑप्शन बन जाती है।

यह भी पढ़े –

Yamaha को फ़ैल करने पेश हैं Honda Dio 2025 स्कूटर, मॉडर्न लुक के साथ डिजिटल फीचर्स सिर्फ इतने में

क्लासिक गाड़ियों की रानी बनकर पेश हैं Royal Enfield Gaon Classic 650, ऐसा लुक की किसी को भी पसंद आ जाए

70 हजार के बवाल डिस्काउंट पर घर लाए झक्कास ScorpioN SUV, जल्दी से खरीद लो

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment