Ducati Scrambler : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ducati Scrambler बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Ducati Scrambler बाइक की On-Road कीमत Rs.11,66,654 लाख है। मगर इसे 192000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Ducati Scrambler का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ducati Scrambler बाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें आकर्षक फ्यूल टैंक ग्राफिक्स के साथ स्टार सिल्क व्हाइट और डुकाटी जीपी’19 रेड की डुअल पेंट स्कीम मिलती है। बाइक में हाई माउंटेड फ्रंट मडगार्ड, फ्लैट सीट, लो हैंडलबार और साइड नंबर प्लेट है। इसके अलावा एलईडी लाइटिंग के अलावा, डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड में एक एलसीडी यूनिट भी मिलती है जिसमें राइड से जुड़ी बहुत सारी डिटेल्स दिखाई देती है। इसके अलावा, इसमें एक छोटा अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, USB सॉकेट और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।
Ducati Scrambler Engine & Mileage
Ducati Scrambler Urban Motard बाइक एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है और इसका वजन 180 किलोग्राम (ड्राइ) है। इस बाइक में 803cc का एल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 8,250 rpm पर 72 bhp का पावर और 5,750 rpm पर 66.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वही इसका माइलेज 18.5 to 20 km/l हैं.
Ducati Scrambler Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Ducati Scrambler बाइक की On-Road कीमत Rs.11,66,654 लाख है। मगर इसे 192000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.9,74,654 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 18,843 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
136km रेंज के साथ आ गया AMPERE Nexus Electric Scooter, ओला की बत्ती गुल कर देगा!
टोयोटा की यह SUV कर देगी सभी SUVs की हवा टाईट, क़ीमत के साथ मिल रहे फिचर्स देख नही होगा विश्वास!
OLA की पुंगी बजाने आया Kick EV Smaash Electric Scooter 2024, कंटाप फिचर्स के साथ!
Royal Enfield Super Meteor 650 का नया डिज़ाइन का हुआ शिलान्यास, जाने विषेता
Tata Safari Black Edition 2024 जाने कब होगी लांच और क्या रहेगी कीमत
BMW की S1000 RR का बाप निकला Kawasaki Ninja H2 बाइक, कीमत इतना की आ जाए 12 बलेनो कार