Hero Hunk 160R : Hero Hunk 160R एक काफी हाई पावर बाइक हैं जिसे रेसर लोगो के लिए ही बनाया गया है। राइडर लोगो को फ़ास्ट बाइक काफी पसंद होती हैं इसीलिए इसमें आपको 160cc का बेमिसाल इंजन दिया जा रहा हैं। यह दमदार इंजन बाइक को 8500 rmp पर 14.4 Ps की धांसू पावर और 6500 rpm पर 12.8 Nm का धाकड़ टॉर्क बनाता है। वैसे तो Hero Hunk 160R बाइक की On-Road कीमत 1,42,102 रुपये है मगर इसे 14,000 रुपये में भी ख़रीदा जा सकता है, आइये जानते हैं कैसे?
Hero Hunk 160R Features
Hero Hunk 160 Bike में फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,गियर पोजिशन, एसएमएस, मिस कॉल, डिस्प्ले में 20 से ज्यादा फीचर्स, ब्लूटूथ, बैटरी हेल्थ, सर्विस अलर्ट, जैसे कई फीचर्स मिलते हैं बाइक में मिलने वाले फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या यूज किया जाता है तो इन सभी Features का होना बहुत ही जरूरी है।
Hero Hunk 160R Engine & Mileage
हीरो की इस बाइक की इंजन क्षमता की बात करें तो हीरो ने अपनी इस बाइक की इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसमें 50RPM पर 10.55bhp की पावर और 6500RPM पर 12.6nm की टॉर्क पैदा करने वाला 160 सीसी का शानदार इंजन दिया है। वही अगर Hero Hunk 160R के माइलेज की बात की जाये तो ये बाइक 53 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Hunk 160R Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Hero Hunk 160R की On-Road कीमत Rs.1,42,102 लाख है। मगर इसे 14,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 14,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,28,102 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs4,115 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
जेब में पड़े हैं 1 लाख रुपये तो आज ही शो-रूम जाएँ और घर लाएं Maruti Alto K10 CNG कार
चुन चुन के बदला लेने आ गयी Yamaha RX 100, ब्लूटूथ के साथ
Mahindra की ये 9 सीटर SUV, मात्र 1.11 लाख रुपए डाउन पेमेंट में खरीदें…
312 km/h के रफ़्तार से भागती हैं Suzuki Hayabusa बाइक, देती है जबरजस्त माइलेज, जानें कीमत
नए अवतार में आया Honda Livo 2024 बाइक, मात्र 10 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे