Bullet : अगर आप भी बुलेट बाइक खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Triumph Speed 400 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जो बुलेट बाइक से भी काफी ज्यादा शानदार और फीचर्स में दमदार है. जिसकी कीमत On-Road Price 2,74,774 लाख रुपये है। मगर इसे 7,538 रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Triumph Speed 400 Features
ट्रायंफ स्पीड 400 मोटरसाइकिल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इंटीग्रेटेड मल्टी फंक्शन मॉडर्न एलईडी लाइटिंग, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट, एलसीडी स्क्रीन, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, गियर पोज़िशन इंडिकेटर जैसे अनेको फीचर्स शामिल हैं
Triumph Speed 400 Suspension
वहीं इस Triumph Speed 400 बाइक में आगे की तरफ 43mm अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें गैस मोनोशॉक आरएसयू सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 300mm और 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
Triumph Speed 400 Engine & Mileage
आपको बता दें कि Triumph Speed 400 बाइक में 398.15cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 40 पीएस की पावर और 37.5 एनएम आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस मोटरसाइकिल में 13 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी भी दिया हुआ है वही अगर माइलेज की बात की जाये तो ये बाइक आपको 29.8 kmpl का माइलेज देगी।
Triumph Speed 400 Price & EMI Plan
Triumph Speed 400 की On-Road कीमत Rs.2,74,774 लाख है। मगर इसे 7,538 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.27000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.2,47,774 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. Rs7,538 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
पापा को जन्मदिन पर गिफ्ट करें Honda Unicorn बाइक, Rs 3,856 की मंथली EMI पर खरीदें
BMW F 750 GS का नींबू का रस बनाकर पी जाएगा Triumph का ये अकाली बाइक, फीचर्स और लुक एकदम धांसू
चाहे मार्केट में कोई भी आ जाये, Mahindra की इस SUV को नहीं दे पता टक्कर, कहते हैं ऊंची गाड़ी
ScorpioN को सस्ते में निपटाने आयी Hyundai की ये लाजवाब SUV, सिर्फ इतनी हैं कीमत, देखिये डिटेल्स