Bajaj Freedom 125: अगर आप भी कोई बढ़िया सी बाइक खरीदना चाहते हैं जो की माइलेज के मामले में सबसे बढ़िया और किफायती हो तो आपके लिए Bajaj Freedom 125 एक बढ़िया ऑप्शन बन जाती हैं। इस बाइक को आप CNG पर चला सकते है जो की काफी ज्यादा किफायती साबित होती हैं।
सिर्फ इतनी कीमत पर ले आये घर
Bajaj Freedom 125 के बेस मॉडल की कीमत 95,000 रूपए रहती हैं, अगर आप बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप 36 महीनो वाले EMI प्लान को चुन सकते हैं। इस प्लान में आपको 9.7% की ब्याज दर से लोन मिल जाएगा जिससे आप सिर्फ 11,000 रूपए की डाउन पेमेंट कर के बाइक को घर ले जा सकते हैं। इस तरह से आपको सिर्फ 3,000 रूपए की EMI हर महीने चुकानी होगी।
105 km का CNG माइलेज
Bajaj Freedom 125 में आपको पेट्रोल और CNG पर चलने वाला एक हाइब्रिड इंजन मिलता हैं, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं जबकि बाइक CNG में 105 km/kg का माइलेज देती है। CNG पर बाइक को चलाने में यह काफी किफायती साबित होती हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
Bajaj Freedom 125 के टॉप वेरिएंट में आपको एक डिजिटल कंसोल मिलता हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डेडिकेटेड कॉल-रिसीविंग स्विच के साथ आता है। इसमें आप बाइक की जानकारी जैसे स्पीडोमीटर, CNG लेवल, पेट्रोल लेवल आदि देख सकते है। बाइक में आपको DRLs के साथ एक LED हेडलाइट मिलते है।
यह भी पढ़े –
मात्र 7,754 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें TVS Apache RTR 310 बाइक, जानिए EMI प्लान
Brezza का राज काल खत्म करने Honda ला रहा हैं तगड़ी SUV, मॉडर्न फीचर्स से होगी लेस
सिर्फ 3 लाख की कीमत में घर आ जाएगी Honda की फैमिली कार, जल्दी देख लो कैसे खरीदना
दमदार फीचर्स से भरपूर है मोटू सेठ की फेवरेट Kawasaki Vulcan S बाइक, जानें कीमत
खरीदें Honda Hornet 2.0 बाइक मात्र 16 हजार रपये में, जानिए कैसे ?