Cullinan Black Badge : मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई, शुक्रवार को राधिका से धूम-धाम से हुई शादी हुई और अब ये दोनों एक दूसरे के हो चुके है, इस शादी में अनंत अंबानी अपनी दुल्हनिया को एक बेहद लग्जरी SUV से लेने पहुंचे थे, जिसका नाम Rolls Royce Cullinan Black Badge है जिसे रोल्स रॉयस ने भारत में लॉन्च किया था. ये SUV लग्जरी फीचर्स और पावरफुल इंजन से भरी हुई है, तो चलिए जान लेते है इस कार (Rolls Royce) की खासियत
Cullinan Black Badge केबिन और सेफ्टी फीचर्स
बात करें इस SUV के केबिन की तो ये अंदर से लग्जरी और प्रीमियम है। इसके रियर में मसाज सीट दी हैं। इसके साथ, इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट और एक 12-इंच का डुअल हेड-अप डिस्प्ले (HUD) डिस्प्ले दिया है। इसमें फोल्ड-आउट आर्मरेस्ट, 4-कैमरा सिस्टम और एक्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हैं। एवं इस कार में सेफ्टी के लिए ऑटोनोमस ड्राइविंग और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे डे/नाइट पैदल यात्री अलर्ट, टकराव चेतावनी, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और लेन-डिपार्टचर अलर्ट दिया है।
Cullinan Black Badge इंजन और माइलेज
रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है जो अब 600bhp और 900Nm का टॉर्क देता है। स्टैंडर्ड कलिनन की तुलना में पावर फिगर में 29bhp और 50Nm की बढ़ोतरी हुई है। आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस, पावर को चारों पहियों तक भेजा जाता है। Rolls Royce Cullinan Black Badge ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 9.5 किमी/लीटर है।
Cullinan Black Badge कीमत
आपको बता दें कि भारत में कलिनन ब्लैक बैज को भारत में रोल्स रॉयस ने लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 8.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़े-
भारतीय युवाओ की पहली पसंद बानी Yamaha MT 15 बाइक, 5,528 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें
3,323 रुपये की मंथली EMI प्लान पर खरीदें BGauss RUV350 स्कूटर, जानिए EMI की पूरी गणित
Hyundai Grand i10 Nios का सीएनजी वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखिये डिटेल
TATA की 2024 Harrier कार अब खरीदना हुआ आसान, मात्र 1.79 लाख रुपए शोरूम में देकर ले आए घर, जानिए कैसे
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..