Nissan X Trail: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाका करने के लिए दिग्गज कार कंपनी Nissan बहुत ही जल्द देश में अपनी एकदम धांसू SUV Nissan X Trail को पेश करने वाली हैं। यह एक हाई क्लास सत्व रहने वाली हैं जो की देश में मौजूद कर SUV को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।
Nissan X Trail इंटीरियर
Nissan X Trail के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको एक पैनारोमिक सनरूफ के साथ ही एक 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की कई फीचर्स के साथ आता हैं। कार में सुविधा के लिए डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जर, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं। सेफ्टी के लिए आपको कार में ADAS सूट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधायें भी मिलने वाली हैं।
इंजन पावर
SUV में आपको 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की काफी हाई पावर रहने वाला हैं, इसके द्वारा आपको 163Ps की पावर और 300Nm का टॉर्क देखने को मिल जाता हैं। SUV 2WD को सपोर्ट करेगी। SUV की टॉप स्पीड 200km/h बताई जा रही हैं।
इतनी हो सकती हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Nissan X Trail की किमतों की बात करे तो इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए तक बताई जा रही हैं। भारतीय बाजार में इसे अगस्त तक लांच किया जा सकता हैं। मार्केट में इसका मुकाबला MG क्लाउड EV, फोक्सवैगन टिगुआन और जीप कंपास, टोयोटा फार्च्यूनर से हो सकता है।
यह भी पढ़े –
4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार से भागेगी Land Rover Defender Octa, जानें
स्पोर्टी लुक के साथ Hyundai Exter का नया नाइट एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
मात्र 12,000 रुपये में खरीदें Hero Splendor Plus Bike, मौका है लूट लो…
स्मार्ट युवाओ के लिए स्मार्ट बाइक Hero Xtreme 125R, जो देती है 66 kmpl का जबरजस्त माइलेज
99 हजार रुपये की मंथली EMI पर घर लाएं लग्जरी फीचर्स वाली Mercedes-Benz EQA कार, जानें डिटेल