ScorpioN को सस्ते में निपटाने आयी Hyundai की ये लाजवाब SUV, सिर्फ इतनी हैं कीमत, देखिये डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Hyundai Exter Knight Edition: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी 5 सीटर SUV Hyundai Exter का लेटेस्ट Knight Edition पेश कर दिया हैं। यह नया एडिशन अपने ब्लैक कलर के साथ साथ कई सारे नए अपडेट और फीचर्स लेकर आता हैं। आइयें आपको इसकी डिटेल्स देते हैं।

इंजन पावर

Hyundai Exter Knight Edition में आपको 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं जो की 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ देखने को मिल जाता हैं। SUV में आपको CNG का ऑप्शन भी देखने को मिल रहा हैं। सभी ट्रिम्स काफी बढ़िया पावर के साथ आती हैं।

इतना हैं माइलेज

माइलेज की बात करे तो Hyundai Exter Knight Edition में आपको पेट्रोल ट्रिम्स में 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके CNG ट्रिम में आपको 27 kg/km का माइलेज देखने को मिल जाता हैं। जो की 5 सीटर के हिसाब से काफी अच्छा माना जा रहा हैं।

इंटीरियर फीचर्स

Hyundai Exter Knight Edition के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है जो की कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और ऑटोमैटिक AC जैसी फीचर्स के साथ आता हैं। कार में आपको सनरूफ़ और डुअल कैमरा वाला डैश कैम भी मिलता है।

कीमतें

भारीतय बाजार में इस नए एडिशन आपको 10 रंग में उपलब्ध रहेगा जिनकी कीमतें 7 लाख रूपए एक्स शोरूम से लेकर 11 लाख रूपए एक्स शोरूम तक रहने वाली है। मार्केट में में इसका मुकाबला Tata Punch, Maruti Ignis, Toyota Urban Cruiser Taisor और Maruti Fronx जैसी कार से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

जल्द ही सेडान सेगमेंट में धूम मचाएगी Maruti Dzire 2024, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स से जीतेगी दिल

धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स

लगातार टॉप पोजीशन पर बनी हुई हैं Swift 2024, किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज ने बनाया ख़ास

हुंडई ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV, मिलेगा 355KM का रेंज

1,10,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनायें Tata Punch कार, जानें EMI प्लान

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment