100 KM का माइलेज के साथ आया ADO Air Carbon Fiber इलेक्ट्रिक साइकिल, खर्च केवल 10 रुपए

Vikash Kumar
3 Min Read
ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle
WhatsApp Redirect Button

ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इलेक्ट्रिक साइकिल के डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी तेजी से बढ़ रही है वही मार्केट में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर रही है इसी बीच ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle लॉन्च किया गया है। जो सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle का तगड़ा फीचर्स

फीचर्स के मामले में आजकल के इलेक्ट्रिक साइकिल में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं इसी प्रकार से ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle में भी कई एडवांस फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे इसमें 2.4 इंच की एलपीएस डिस्प्ले के साथ पावरफुल डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सीट, एलईडी हेडलाइट, पावरफुल मोटर, ip68 रेटिंग के साथ बैटरी पैक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।


Google
ado air carbon fiber electric cycle
Google ado air carbon fiber electric cycle

ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle का माइलेज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए इन दिनों खूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर अच्छे खासे माइलेज देने की वजह से मार्केट में इन दिनों खूब चर्चित है। ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle में मिलने वाला माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें लगा बैटरी 100% चार्ज हो जाता है तो 100 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देता है.

ADO Air Carbon Fiber इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V/9.6Ah क्षमता वाली बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिसे 100% चार्ज होने में तकरीबन 3 से 4 घंटे का समय लगता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है, इसके अलावा इसमें 250 वाट की इलेक्ट्रिक बीएलडीसी तकनीक पर आधारित हब माउंटेन मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle की कितनी है कीमत

कीमत की बात कर लिया जाए तो ADO Air Carbon Fiber Electric Cycle एक बजट इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में ₹17,000 से शुरू होती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर घर मंगा सकते हैं।

ये खबरे भी पढ़े :

68 KM का माइलेज के साथ नए अवतार में आया Splendor Xtec, इसके लुक के सभी हुए दीवाने

पापा की परियों की पहली पसंद बनी Suzuki की ये स्कूटर,सिर्फ 1,987 रुपए की क़िस्त पर खरीदें

क्यों पड़े हो पेट्रोल बाइक के चक्कर में ! 108 KM का माइलेज के साथ घर लाएं Bajaj Freedom 125 CNG बाइक 

26 KM का माइलेज के साथ Maruti Suzuki Eeco की खूब हो रही है बिक्री ,डेढ़ लाख दे कर ले आए घर 

पेट्रोल कर छोड़ो ! Tata Punch CNG वेरिएंट में मिल रहा है 26.99 KM का धाकड़ माइलेज 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment