Tata Harrier : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Harrier कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 18,38,439 लाख रुपए है। मगर इसे 1,50,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आपको बता दें कि इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रखे गए हैं, आइये जानते हैं Tata Harrier कार के बारे में विस्तार से
Tata Harrier फीचर्स
इस कार में फीचर्स के तौर पर इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), HID Xenon हेडलैंप्स, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री स्टैंडर्ड बेस XE वेरिएंट में दिए गए हैं। वहीं, टॉप-एंड XZ वेरिएंट में टेर्रेन ड्राइव मोड्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 8.8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और यह JBL से लिंक्ड है। इसमें 9 स्पीकर्स और एक एम्प्लीफायर, बाहरी मरिर्स पर लोगो प्रोजेक्शन और आदि दिए गए हैं। हालांकि, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रखे गए हैं। वहीं, टॉप-एंड वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), मिटिगेशन कंट्रोल, हिल असिस्ट और ब्रेक असिस्ट दिए गए हैं।
Tata Harrier इंजन और माइलेज
Tata Harrier में Manual ट्रांसमिशन के साथ 1956 cc इंजन दिया गया है। यह 1956 cc इंजन 167.62bhp@3750rpm की पावर और 350nm@1750-2500rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टाटा हैरियर प्योर (ओ) माइलेज: यह 16.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Tata Harrier कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Tata Harrier की On-Road कीमत Rs.18,38,439 लाख है। मगर इसे 1,50,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,50,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.16,88,439 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs42,661 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
फॉर्च्यूनर को धर दबोचेगी Ford Endeavour 2024 कार, 14.2 किमी प्रति लीटर का देगी माइलेज
SS Bikes Phanton इलेक्ट्रिक साइकिल 7 रुपए में फुल चार्ज होकर चलता है 70 KM, कीमत मोबाइल के बराबर
भौकाली लूक के साथ भारतीय बाजार मैं जल्द ही लॉन्च होने वाली है। Mahindra की यह एक्सयूवी
बुलेट का जानी दुश्मन है Harley-Davidson X440 बाइक, रखता है बुलेट से अधिक ताकत
पेट्रोल भरवाने का झंझट ही खत्म! Bajaj Freedom 125 CNG बाइक मात्र 32 हजार देकर ले आए घर