Tata CURVV.ev : इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है वहीं देश के बड़ी-बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां रोजाना लॉन्च कर रही है ऐसे में टाटा कंपनी Tata CURVV.ev बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है, इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात है कि सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा इसके अलावा इसमें और भी कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी जानकारी सामने आ चुकी है।
Tata CURVV.ev का फीचर्स
टाटा भारत की कंपनी जानी-मानी कंपनी मानी जाती है जब भी भारतीय मार्केट में टाटा कंपनी के गाड़ी लॉन्च किए जाते हैं तो चर्च खूब होते टाटा के अपकमिंग Tata CURVV.ev में कई एडवांस और हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स ऑफर करने वाली है।
Tata CURVV.ev Engine & Mileage
टाटा कर्व ईवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 56.5 kWh की बैटरी क्षमता है। कंपनी दावा कर रही है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 400 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक होगी वहीं मार्केट में इसे दो संस्करण में लॉन्च किया जाएगा जो एक मध्यम श्रेणी संस्करण होगा और दूसरा लंबी श्रेणी संस्करण होगा। लीक जानकारी के मुताबिक लंबी दूरी के संस्करण में 55 किलोवाट का बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो एक बार चार्ज करने पर 600 किमी की यात्रा कर सकता है, और 10 मिनट में 100 किमी की रेंज चार्ज कर सकता है।
Tata CURVV.ev Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Tata CURVV.ev कार 18.00 – 24.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं भारतीय मार्केट में 7 अगस्त 2024 को टाटा के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को लांच किया जाना है.
ये खबरे भी पढ़े :
नए नाम के साथ जल्द ही एंट्री मारने वाली है महिंद्रा की थार
Royal Enfield Classic 350 बाइक मात्र 22 डाउन पेमेंट पर खरीदें हर महीने इतनी बनेगी EMI
टेस्ला को सलाम ठोकने आ गई Honda Ye S7 EV कार, देगी 500 किमी की शानदार रेंज
मात्र 14,000 रुपये में खरीदने का मौका Hero Hunk 160R जाने कैसे
130 KM का माइलेज के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है Yamaha Neos 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इंतजार की घड़ी हुई खत्म जल्द ही लॉन्च होने वाली है सबकी दिलरुबा New Yamaha RX 100