Maruti Swift 2024 : अगर आप भी हल फिलाहल में लांच हुई Maruti Swift 2024 को खरीदने की योजना बना रहे थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं जिससे आप इस कार को काफी बड़े डिस्काउंट अपर खरीद पाएगे। चलिए आपको पूरी डिटेल्स देते है।
1 लाख की तगड़ी छूट
दरसल Maruti Suzuki ने अपनी कार Swift 2024 वेरिएंट को अब CSD के मध्याम से खरीदने की पेर्मिशन दे दी है, दरअसल इस कार को हल ही में लांच किया गया है और इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही हैं। CSD से आप कार के 6.50 लाख वाले वेरिएंट को सिर्फ 5.72 लाख रूपए से खरीद पाएंगे।
कार के 1.2-लीटर पेट्रोल AMT VXi वेरिएंट पर भी आपको 1 लाख रूपए तक की छूट मिल रही है। CSD से कार खरीदने के लिए आपके परिवार में किसी का आर्मी में होना जरुरी रहता है। अधिक जानकरी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Maruti Swift 2024 के इंटीरियर को अपडेट किया गया है जिसके बाद इसमें आपको एक 9 इंच की टचस्क्रीन मिल जाती है जो की वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। कार में आपको रियर AC वेंट्स, वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिल रहे है।
हाई पावर इंजन
Maruti Swift 2024 में आपको 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता हैं जो की कार को 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क बनाकर देता है। वही इसके मैन्युअल और आटोमेटिक वेरिएंट में आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।
यह भी पढ़े –
72 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है TVS Raider 125 बाइक, कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी
50 हजार से भी कम कीमत में मिलता है Lectrix Electric Scooter, गरीबो के लिए है अच्छा ऑप्शन
7,657 के आसान से क़िस्त के साथ घर लाएं Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक