Suzuki Hayabusa 2024: कंपनी ने अपनी सबसे खास बाइक सुजुकी हायाबुसा बाइक को नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में लांच किया है जिसका नाम Suzuki Hayabusa 2024 है जो युवाओ के गले में घंटी की तरह बंध गई है। ये बाइक भारत की सबसे हाई पावरफुल इंजन के साथ सबसे तेज भागने वाली पहली बाइक है जिसे भारत में लांच किया गया है। आइये जानते हैं Suzuki Hayabusa 2024 बाइक के बारे में
Suzuki Hayabusa 2024 फीचर्स
Suzuki Hayabusa 2024 बाइक में आपको नई टेक्नोलॉजी वाले शानदार फीचर्स मिलते है जिसमे आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम डुअल ABS, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर,फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर, फ्यूल गेज, लो बैटरी इंडिकेटर जैस फीचर्स शामिल है।
Suzuki Hayabusa 2024 इंजन और माइलेज
Suzuki Hayabusa 2024 के इंजन की बात की जाये तो Suzuki Hayabusa 2024 में आपको 1340 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9700 rpm पर 190 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 142 Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 18 kmpl का माइलेज मिल जाता है।
Suzuki Hayabusa 2024 कीमत
Suzuki Hayabusa 2024 की एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में ₹ 16.4 Lakh. से शुरू होती है और ऑन-रोड कीमत नई दिल्ली में ₹17.31 Lakh से शुरू होती है।
ये भी पढ़े-
भारतीय बाजार में इस दिन तबाही मचाने आएगी Nissan X-Trail कार, जानिए लॉन्च डेट और कीमत
क्लासिक लवर्स के लिए Royal Enfield लाया हैं गोरिल्ला बाइक, हाई पावर के साथ इतनी हैं कीमत
Creta की दुम दबाने आ गयी Tata की ये बेमिसाल SUV, मॉडर्न फीचर्स के साथ 500 km की तगड़ी रेंज
इतने दिनों के वेटिंग के बाद घर आएगी Bajaj CNG बाइक, 105 km माइलेज का उठाये फायदे
इस स्वतंत्रता दिवस Tata Curvv को टक्कर देने आ रही है Citroen Basalt कार, जानें डिटेल