Sokudo Acute: अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.94,766 रुपये है। यह कार सनरूफ फीचर के साथ आती है जिसमे में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, इसे आप Rs.1,27,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Sokudo Acute डिज़ाइन
डिजाइन की बात करें, तो इसका लुक काफी शानदार है. जब आप इसकी बॉडी को टच करके देखेंगे तो इसकी मजबूती का खुद अहसास हो जाएगा. आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी प्लास्टिक की होती है, इसकी बॉडी भी प्लास्टिक की है. लेकिन इसमें एक खास बात है कि इसकी प्लास्टिक बॉडी की मोटाई दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले ज्यादा है.आम इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्लास्टिक की मोटाई लगभग 2mm-3mm होती है, लेकिन सोकुडो एक्यूट में लगभग 5.5mm मोटाई वाली प्लास्टिक लगी है।
Sokudo Acute रेंज बैटरी
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 kWh लीथियम टाइप (LFP) का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी 30 हजार किलोमीटर की मोटर वारंटी देती है. जबकि 3 साल की बैटरी वारंटी मिलती है. इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. आप घर के नॉर्मल थ्री-पॉइंट प्लग से कनेक्ट करके इसे चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी रिमूवेबल है, इसलिए जरूरत होने पर आप बैटरी को बाहर निकालकर चार्ज कर सकते हैं।
Sokudo Acute कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Sokudo Acute की On-Road कीमत Rs.94,766 लाख है। मगर इसे 14000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 14000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.80,766 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,595 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Baleno का धंदा चौपट करने आ रही हैं Tata की ये सुपर डुपर कार, चका चक इंटीरियर से होगी लांच
Toyota इस 8 सीटर की डिमांड है सबसे ज्यादा, 24 km का धाकड़ माइलेज और लक्ज़री इंटीरियर
भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज
Splendor का भांडा फोड़ने आ गयी नए Look में New Bajaj CT 125 X बाइक, जानें कीमत
Honda की बैंड बजाने आई Hero Passlon Pro बाइक, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज