TVS Apache RTR 160: अगर आप भी कोई बढ़िया सी लुक वाली बाइक खरीदने का का मन बना रहे हैं जो की हाई पावर भी देती हो और लुक और फीचर्स के मामले में भी अच्छी हो तो आपके लिए TVS Apache RTR 160 एक बढ़िया बाइक बन सकती हैं। फ़िलहाल ग्राहकों द्वारा इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं।
हाई पावर इंजन
TVS Apache RTR 160 में आपको एक 159.7cc का एयर-कूल्ड टू-वॉल्व सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता हैं जो की बाइक को 16.04 PS की पावर और 12.7Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक में आपको 3 राइडिंग मोड – स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिल जाते हैं जिनमे बाइक की परफॉरमेंस को चेंज कर सकते हैं।
तगड़ा वाला माइलेज
TVS Apache RTR 160 में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इसे और किफायती भी बना देता हैं। बाइक सिर्फ 15.73 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती हैं जो की इसे सेगमेंट की सबसे जल्द स्पीड पकड़ने वाली बाइक बना देते हैं।
बाइक के मस्त फीचर्स
TVS Apache RTR 160 में आपको फीचर्स के तौर पर आपको एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला क्लस्टर भी मिल जाता हैं जो की राइडर को कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और क्रैश अलर्ट जैसी जानकारी दिखाने में सक्षम हैं। बाइक में आपको TVS की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी मिल जाती हैं।
इतनी हैं क़ीमतें
भारीतय बाजार में TVS Apache RTR 160 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 1.20 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप मॉडल के लिए आपको 1.28 लाख का पड़ जाता हैं। बाइक में आपको 5 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में बजाज पल्सर N160, हीरो एक्सट्रीम 160R, बजाज पल्सर N150 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
10 लाख का बजट है तो तुरंत घर ले आएं Maruti Grand Vitara कार, जानें डिटेल
Hyundai Exter बनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की शहजादी, मात्र 70,000 रुपये में अपना बनाये
मात्र 28 हजार जमा करे और ले Honda CB300R बाइक रापचिक लुक के साथ,जाने कैसे
भौकाली लोगो को खूब पसंद आ रही है Pure EV EcoDryft 350 मोटरसाइकिल, जानिए कीमत
Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत