Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत

Vikash Kumar
3 Min Read
2024 Hero Xpulse
WhatsApp Redirect Button

2024 Hero Xpulse: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024 Hero Xpulse बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,37,496 रुपये से लेकर 1,53,218 रुपये है। यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडो मीटर जैसे कई फीचर्स के साथ आती है जिसमे में इस समय 199.6 cc का इंजन लगा है। लेकिन अब ये बाइक जल्द ही बड़े इंजन के साथ आने वाली है, आइये जानते हैं 2024 Hero Xpulse के बारे में पूरी डिटेल

2024 Hero Xpulse फीचर्स

2024 Hero Xpulse बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,डिजिटल स्पीडो मीटर,21 इंच के फ्रंट टायर,18 इंच के रियर टायर,स्पोक व्हील्स,फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स,रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन,डबल डिस्क ब्रेक,बाइक में सिंगल पीस सीट,एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS), डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, कलर टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2024 Hero Xpulse

2024 Hero Xpulse इंजन

हीरो नई Xpulse को अपडेट करके इसमें नया 210cc का 4V इंजन लगा सकती है। नया इंजन ऑन –रोड के साथ ऑफ रोडिंग में भी अपना दम दिखाएगा। यही इंजन Karizma में भी देखने को मिलता है। इस समय मौजूदा बाइक में 199.6 cc का इंजन लगा है। लेकिन अब ये बाइक जल्द ही बड़े इंजन के साथ आने वाली है। वही अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 32.9 kmpl की माइलेज जनरेट करती है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 135kmph है।

2024 Hero Xpulse कीमत

2024 Hero Xpulse की कीमत 1,37,496 रुपये से लेकर 1,53,218 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 2024 Hero Xpulse बाइक स्टैंडर्ड और रैली एडिशन में उपलब्ध है आपको बता दें कि इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा।

यह भी पढ़े-

Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..

TVS के इस स्कूटर के सामने निकल जाती हैं Activa की हवा, हाई पावर के साथ दमदार फीचर्स, मात्र इतनी कीमत में

जल्द ही तगड़ी एंट्री लेनी वाली हैं Swift Hybrid, धांसू पावर के साथ सिर्फ इतनी कीमत में खरीद पाएंगे

3,323 रुपये की मंथली EMI प्लान पर खरीदें BGauss RUV350 स्कूटर, जानिए EMI की पूरी गणित

भारतीय युवाओ की पहली पसंद बानी Yamaha MT 15 बाइक, 5,528 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment