कॉलेज के लड़कियों की पहली पसंद बनी Yamaha Ray ZR 125 स्कूटी, लुक और माइलेज जबरजस्त

Vikash Kumar
3 Min Read
Yamaha Ray ZR 125
WhatsApp Redirect Button

Yamaha Ray ZR 125 : अगर आप भी कॉलेज के स्टूडेंट है और इस समय अपने लिए एक अच्छी सी स्पोर्ट स्कूटी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,06,808 लाख है। मगर इसे Rs.13,266 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

Yamaha Ray ZR 125 फीचर्स

Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर में आपको दमदार इंजन के साथ ही अट्रैक्टिव डिज़ाइन, बोल्ड कलर ऑप्शन, शानदार परफॉरमेंस के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बेहतर हैंडलिंग और अंडर सीट बड़ा बूट स्पेस, UBS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, माइलेज और पिकअप सहित कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसके आलावा इसमें Ray ZR 125 ब्लूटूथ वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से कनेक्टेड तकनीक के साथ आता है। एक बार जब स्मार्टफोन स्कूटर के साथ जुड़ जाता है तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोन नोटिफिकेशन जैसे कॉल, एसएमएस और ईमेल अलर्ट, फोन बैटरी डिस्प्ले और ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस मिलता है। इसके अलावा इसमें वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मेंटेनेंस अलर्ट, लास्ट पार्किंग लोकेशन,  नोटिफिकेशन आदि जैसे स्मार्ट फीचर मिलते हैं।

Yamaha Ray ZR 125 इंजन और माइलेज

Yamaha Ray ZR 125 में कंपनी ने 125 cc, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो हाइब्रिड पावर असिस्ट के साथ आता है। अपडेटेड पावरप्लांट पुराने इंजन की तरह ही समान पावर 8.2 bhp और टॉर्क 9.7 Nm से बढ़कर 10.3 Nm हो गया है। भले ही इस इंजन का पावर आउटपुट इस सेगमेंट में ज्यादा ना मिले, लेकिन इसका वजन इतना हल्का है कि आपको इसके इंजन से एक क्विक रिस्पांस मिलता है। वही अगर इसके माइलेज की बात की जाये तो Yamaha Ray ZR 125 का माइलेज 58 to 62 km/l है।

Yamaha Ray ZR 125
Yamaha Ray ZR 125

Yamaha Ray ZR 125 कीमत और EMI प्लान

भारतीय बाजार में Yamaha Ray ZR 125 की On-Road कीमत Rs.1,06,808 लाख है। मगर इसे 13,266 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 13,266 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.93,542 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 3,378 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

प्रीमियम फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा के रखी हुई Mahindra की यह गाड़ी

आज ही खरीदें Renault Triber कार, मात्र 66,000 हजार रुपये में, जानिए कैसे?

आने वाली नई Bajaj Pulsar N125 ऐसी होगी, टेस्टिंग के दौरान लीक हुई डिटेल्स और तस्वीरें

अपने भाई को गिफ्ट करें 75 KM का रेंज देने वाली Phantom इलेक्ट्रिक साइकिल

रक्षाबंधन के त्यौहार पर Hero Splendor Plus मिल रहा है मात्र ₹20,000 में, जाने पूरी डिटेल्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment