Nissan : लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिरकार Nissan ने अपनी सबसे दमदार SUV, Nissan X-Trail को लॉन्च करने की तिथि बता ही दी, आपको बता दें कि 1 अगस्त 2024 को Nissan अपनी सबसे दमदार SUV, Nissan X-Trail को लॉन्च करेगी जिसका मुकाबला सीधे Fortuner से होगा, निसान ने यह भी पुष्टि की है कि कंपनी 23 जुलाई से बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी, जबकि कीमतों की घोषणा 1 अगस्त 2024 को होगी।
Nissan X-Trail फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. एक 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा है. इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है, एवं निसान एक्स-ट्रेल में स्लाइडिंग सेकंड रो सीट दी गई हैं. इसके साथ ही 7 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स का भी फीचर शामिल है।

Nissan X-Trail इंजन
Nissan X-Trail के इंजन की बात करे तो इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह इंजन 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे शिफ्ट-बाई-वायर CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Nissan X-Trail कीमत और लॉन्च डेट
आपको बता दें कि Nissan X-Trail कार तीन कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है. इसमें शैम्पेन सिल्वर, डायमंड ब्लैक और सॉलिड व्हाइट शामिल है, Nissan X-Trail कार अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े-
TVS को सोने का अंडा दे रहा ये रापचिक स्कूटर, डिजिटल फीचर्स, बढ़िया माइलेज सबकुछ हैं इसमे
सड़क पर राज करेगी Pulsar जैसे फीचर्स वाली Honda की ये धाकड़ बाइक, Rs2,949 की मंथली EMI पर खरीदें
भारतीय युवाओ को खूब पसंद आ रही है Honda की ये गाड़ी, फीचर्स जानकर आप हो जायेंगे दीवाने
कम सैलरी वालो की टेंशन हुई खत्म, नयी Alto देने वाली हैं 40 km का माइलेज, कब होगी लांच जल्दी देखो