Yamaha MT 15: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha MT 15 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.1,99,280 लाख है। मगर इसे आप Rs.30,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Yamaha MT 15 Looks and Features
Yamaha MT 15 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282 एमएम (फ्रंट) व 220 एमएम (रियर) डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140 एमएम का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसी पहले की सभी खूबियां भी मौजूद रहेंगी। MT-15 version 2.0 को ढेर सारे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनमें स्यान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मेटैलिक ब्लैक शामिल हैं। इन रंगों के साथ बेहतरीन ग्राफिक्स के सेट इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी कैरेक्टर को और भी मजबूत बनाते हैं।
Yamaha MT 15 Engine & Mileage
Yamaha MT 15 बाइक के जबरदस्त इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको 155 cc बेजोड़ मजबूत इंजन भी दिया जायेगा। ये बाइक अपने इंजन की सहायता से लगभग 56.87km प्रति लीटर का माइलेज भी उपलब्ध करेगी।
Yamaha MT 15 Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Yamaha MT 15 की On-Road कीमत Rs.1,99,280 लाख है। मगर इसे 30,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 30,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,69,280 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs5,438 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Maruti की इस कार में आपको काफी किफायती कीमतों पर मिलता हैं 30 km का माइलेज और डैशिंग लुक
Toyota की इस किफायती कार के पीछे पड़ गए ग्राहक, कम कीमतों में लक्ज़री फीचर्स और इंटीरियर
ग्राहकों से नहीं उतर रहा Maruti Dzire का खुमार, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ फिर बनी नंबर 1
1 चार्ज में 110 किमी का रेंज देगा लग्जरी फीचर्स वाला Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
ज्यादा नहीं सिर्फ जेब में पड़े 21000 रुपये लेकर शो-रूम में जाओ और Bajaj Chetak Urbane स्कूटर ले आओ