TVS Sport: दोस्त अगर आप भी कोई बढ़िया की किफायती बाइक खरीदना चाहते हैं जिसपर आप घर का काम काज निपटा सके या कॉलेज जा सके और खर्चा भी कम रहे तो आपके लिए TVS Sport एक सबसे किफायती बाइक बन जाती है। इसकी कम कीमतें और कफीययति माइलेज इसे सेगमेंट में काफी आगे ले जाता हैं। आइये आपको इसे खरीदने का सबसे किफायती तरीका बताते है।
सिर्फ 2 हजार की EMI
देखिये, TVS Sport के सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमतें मार्केट में 71,000 रूपए एक्स शोरूम से रहती है अगर आप इसके 7,000 रुपयों का डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको 64,000 रुपयों का लोन 9.7% की ब्याज दर से 36 महीनो के लिए मिल जाएगा। ऐसे में आपको सिर्फ 2,000 रूपए महीना की EMI चुकानी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी TVS डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
110cc का इंजन
TVS Sport में आपको मिल रहा है एक 109.7cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन, यह एक बढ़िया किफायती इंजन है जो की 7350rpm पर 8.19PS की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है जो की 90km/h की टॉप स्पीड बाइक को देता है।
70 km का माइलेज
बाइक में आपको आपको सेगमेंट का सबसे ज्यादा किफायती माइलेज मिलता है, बाइक में आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखें को मिल जाता है। इसमें आपको एक बेसिक ड्यूल पोड मीटर मिलता है जिसमे बाइक की स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, कम फ्यूल जैसी जानकरी दिखाता हैं।
यह भी पढ़े –
स्टंट करने वाले छोरो के लिए मस्त है Honda Hornet 2.0 स्पोर्ट बाइक, लुक देखते ही हो जायेंगे फ़िदा
BMW ने लॉन्च किया CH 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहाँ जानिए खूबियां, रेंज और कीमत की डिटेल
26 km माइलेज देने वाली Brezza की भयंकर डिमांड, सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर
युवाओ को खूब भा रही है बजाज Pulsar NS 125 बाइक का नया अवतार, देखिये फीचर्स और कीमत की डिटेल