तड़कते-फड़कते फीचर्स के साथ आज ही घर लाएं Toyota Innova Crysta, जानें कीमत ?

Vikash Kumar
3 Min Read
Toyota Innova Crysta
WhatsApp Redirect Button

Toyota Innova Crysta : कुछ साल पहले टोयोटा ने भारतीय बाजार में इनोवा एमपीवी कार को बाजार में उतारा था. इसके बाद उसने इसे अपडेट करते हुए दो अन्य वेरिएंट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भी बाजार में लॉन्च किया. Toyota Innova Crysta कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अनेको फीचर्स से लैस है, Toyota Innova Crysta कार जबरजस्त इंजन के साथ – साथ अधिक माइलेज भी प्रदान करती है, तो चलिए जानते हैं इस एमपीवी कार की खासियत क्या है?

Toyota Innova Crysta फीचर्स

Toyota Innova Crysta कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दिए गए हैं. वहीं, इसमें सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है. इस गाड़ी के लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट मिलते हैं

Toyota Innova Crysta इंजन

Toyota Innova Crysta कार में बीएस6 फेज 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स पर अपडेटेड 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की अधिकतम पावर और 343 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है. यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है।

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta

Toyota Innova Crysta कीमत

Toyota ने अभी हाल ही में इनोवा क्रिस्टा की कीमत में करीब 25,000 रुपये तक का इजाफा किया है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 26.30 लाख रुपये तक पहुंच गई है. यह चार वेरिएंट जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में आती है. कंपनी ने इसे पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवंते गार्डे ब्रॉन्ज में उतारा है।

ये भी पढ़े-

मात्र 11 हजार रुपये में खरीदें 50 km/l माइलेज वाली Keeway SR125 बाइक

माइलेज वाली स्कूटर को उड़न-छू करने आई EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज मिलेगा 70 Km

बुलेट बाइक को टक्कर देती है 350cc पावरफुल इंजन वाली Hero Cruiser 350 बाइक, देखें कीमत

उड़ीं रे बाबा! Maruti Alto K10 कार मिल रहा है मात्र ₹50 हजार रुपये में, फटाफट कर लें खरीददारी

जल्द ही एंट्री मारने वाली है हम सब की दिलरुबा Yamaha RX 100

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment