Toyota Innova 2024 : बजट कार खरीदने वालों के लिए Toyota Innova 2024 एकदम बेस्ट कार है इसमें आपको डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर,स्पीडोमीटर ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर डाउन,8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट,हिल स्टार्ट असिस्ट,ब्रेक असिस्ट जैसे अनेकों फीचर्स देखने को मिल जाएंगे वहीं इसकी कीमत भी मिडिल क्लास लोगों के बजट में आता है।
Toyota Innova 2024 का फीचर्स
Toyota Innova 2024 में टॉप और सनरूफ़,सॉफ़्ट टच सीटें,ऑटो फ़ोल्डिंग मिरर,रियर कैमरा,डायमंड कट अलॉय व्हील,एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील,म्यूज़िक कंट्रोल,म्यूज़िक सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग,भव्य हैलोजन हेडलाइट्स,अंदर वुड पैनलिंग,शानदार डिस्प्ले इसके अलावा, इनोवा क्रिस्टा में ये फ़ीचर भी मिलते हैं.
वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर,स्पीडोमीटर ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर डाउन,8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट,हिल स्टार्ट असिस्ट,ब्रेक असिस्ट,डोर अजर वार्निंग,सीट बेल्ट,इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Toyota Innova 2024 Engine & Mileage
Toyota Innova 2024 में 2.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन है. यह इंजन 148 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन वाले डीज़ल वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही इसमें मिलने वाले माइलेज की बात कर लिया जाए तो Toyota Innova 2024 13 से 15 किलोमीटर का माइलेज देती है।
ये खबरे भी पढ़े :
68 KM का माइलेज के साथ नए अवतार में आया Splendor Xtec, इसके लुक के सभी हुए दीवाने
मात्र ₹1,489 की मंथली EMI पर खरीदें Honda Shine 100 बाइक , जाने कैसे
TVS Radeon बाइक न्यू एडिशन के साथ आया ! मात्र 8000 हजार डाउन पेमेंट करें और अपना बनाएं
अम्बानी परिवार की फेवरेट है Neiman Marcus Limited Edition Fighter बाइक, जानें खासियत
पेट्रोल कर छोड़ो ! Tata Punch CNG वेरिएंट में मिल रहा है 26.99 KM का धाकड़ माइलेज