सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी

Vikash Kumar
3 Min Read
AEROX 155 Version S
WhatsApp Redirect Button

AEROX 155 Version S : यामाहा इंडिया ने अपने सबसे पावरफुल स्कूटर एरोक्स का नया वर्जन एस लॉन्च किया है, जो कि कार जैसी स्मार्ट चाबी से लैस है। इसमें आंसर बैक, अनलॉक और इमोबिलाइजर, स्कूटर लाइव लोकेशन, फ्लैशिंग ब्लिंकर्स, बजर साउंड, कीलेस इग्निशन, प्रोक्सिमिटी डिटेक्शन जैसी खूबियों से लैस होगा, आइये जानते हैं AEROX 155 Version S स्कूटर के बारे में

स्कूटर की खासियत

AEROX 155 Version S में सिस्टम आंसर बैक, अनलॉक एंड इम्मोबिलाइज़र जैसी फीचर्स से लैस है. इस स्कूटर में आंसर बैक फंक्शन भी दिया गया है जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खास तौर पर उपयोगी है, जो विजुल और ऑडियो सिग्नल्स के साथ स्कूटर का पता लगाने में मदद करता है. कीलेस (Keyless) इग्निशन स्मार्ट की (Key) सिस्टम का एक और बेनिफिट है, जो ट्रेडिशनल Key का इस्तेमाल किए बिना आसानी से स्कूटर स्टार्ट करने में मदद करता है. ये फंक्शन इम्मोबिलाइज़र फ़ंक्शन के साथ, यह सुनिश्चित करता है कि जब चाबी पास में न हो तो इंजन को बंद करके स्कूटर को चोरी से बचाया जाए।

AEROX 155 Version S

मिलेगा 155 सीसी का इंजन

AEROX 155 Version S स्कूटर में 155 सीसी का ब्लू कर इंजन मिल जाएगा. यह इंजन लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक और फॉर वॉल मोटर पर आधारित है. इस इंजन को चालू करने पर करीब 15 पीएस का पावर और 13 एमएम का टार्क जनरेट होता है. एरोक्स 155 एस मॉडल के लंबाई की बात करें यह करीब 1980 एमएम है वही चौड़ाई 700 एमएम है जबकि ऊंचाई 1150 एमएम है. सेट की ऊंचाई लगभग 790 एमएम है. गाड़ी का कुल वजन 126 किलोग्राम रखा गया है, एरोक्स 155 एस मॉडल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो यह आपको 5.5 लीटर है।

कीमत होगी इतनी

आपको बता दें कि AEROX 155 Version S स्कूटर को बाजार में दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है पहला सिल्वर वही दूसरा रेसिंग ब्लू है, जिसकी कीमत 1,50,600 शो-रूम कीमत है।

यह भी पढ़े-

KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत

Ola का गेम बजाने लांच हो गया 170 km रेंज वाला ये धाकड़ स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में दे रहे ब्लूटूथ फीचर्स

24 जुलाई को मार्केट में लॉन्च होगी Mini Cooper S, लुक इतना तगड़ा की देखते ही हो जायेगा प्यार

बैंक से निकाल लो पैसे क्यों जल्द ही लांच होने वाली हैं Hyundai की ये अट्रैक्टिव कार, 300 km की रहेगी रेंज

Sokudo Acute स्कूटर को स्मार्टफोन की कीमत में ले जाओ यार, सिर्फ 14,000 रुपये में

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment