Tata के इस कार का फिर से हो रहा Re-launching, जाने खासियत

Vikash Kumar
3 Min Read
Tata
WhatsApp Redirect Button

Tata: भारतीय सड़कों पर टाटा सुमो का सफर साल 1994 में शुरू हुआ था. जिसके दीवाने देश के सभी युवा थे लेकिन साल 2019 में कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया। लेकिन, हाल ही में सोशल मीडिया पर ये चर्चा जोरों पर है कि टाटा 2024 में सुमो को वापस लाने की तैयारी कर रही है, आइये जानते हैं Tata Sumo के Re-launching के बारे में

Tata Sumo का स्पेसिफिकेशन

इसके डीजल इंजन 2956 सीसी और 1978 सीसी और 1948 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सूमो का माइलेज 14.07 से 15.3 किमी/लीटर है। सूमो 7 सीटर है और लम्बाई 4258mm, चौड़ाई 1700mm और व्हीलबेस 2425mm है।

Tata

क्या होगा बदलाव

टाटा सूमो में हमें 2.0 लीटर इंजन देखने को मिलेगा, जो की 170 bhp और 350 nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. 2024 टाटा सुमो इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है. इस प्राइस रेंज (2024 Tata Sumo Price) में मिलने वाले यह बेहतरीन फीचर्स है।

Tata Sumo की कीमत

वही अगर कीमत की बात की जाये तो टाटा सूमो गोल्ड की प्राइस Rs. 5.26 लाख से शुरू होती है और Rs. 8.93 लाख तक जाती है। वही सोशल मिडिया में यह खबर तेजी से फ़ैल रहा है कि Tata Sumo की वापसी होने वाली है लेकिन जब तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती, तब तक ये साफ नहीं कहा जा सकता कि ये गाड़ी वापस आ रही है या नहीं।

यह भी पढ़े-

Hero Mavrick 440 बनी देश की सबसे शानदार और खूबसूरत बाइक, देखें फीचर्स, इंजन और कीमत की डिटेल

डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार

TVS का ये स्कूटर हैं नौवजवानो का पसंदीदा हमसफर, हाई पावर के साथ तगड़े हैं फीचर्स

Nissan ने कर दिया ऐलान, इस दिन से निकलने वाला हैं Fortuner का जनाज़ा, देखिये X trail की बुकिंग से लेकर लांच की डिटेल्स

सस्ते EMI प्लान के साथ मार्केट में उपलब्ध है Maruti Baleno, मिलेंगे अनोखे लग्जरी फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment