Creta को रगड़ा लगाने आ गयी Tata Curvv, 500 km की फाडू रेंज के साथ इतनी रहेगी कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read
Tata Curvv
WhatsApp Redirect Button

Tata Curvv: भारतीय बाजार में दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata ने अपनी कूप SUV Tata Curvv की लांच डेट को लेकर सारे सवालो के जवाब दे दिए हैं और अब देश में इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी हैं। इस नयी SUV का गजब का अंदाज और हाई पावर इसकी खासियत रहने वाली हैं। आइये जानते हैं इस कूप SUV में आपको क्या क्या मिलने वाला हैं।

Tata Curvv डिज़ाइन

Tata Curvv SUV ने क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल कर ली हैं इसका मतलब हैं की यह काफी ज्यादा सेफ कार रहने वाली है। कार में आपको फ्लश डोर हैंडल, मस्कुलर फेशिया, चंकी बॉडी क्लैडिंग, बिग एयरोडायनेमिक अलॉय व्हील, LED हैडलाइट्स, LED DRLs, LED टेललाइट्स मिलने वाले हैं जो की इसे और आकर्षक बनाएगे।

इंटीरियर फीचर्स

SUV के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा इसी के साथ यहाँ एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की कई मनोरंजक फीचर्स से लेस होगा। सुविधा के लिए इसमें आपको डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलने वाली हैं।

इंजन पावर और रेंज

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Curvv में आपको 2 इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं जिनमे एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन रहने वाला हैं। वही SUV हाइब्रिड होने के कारण इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 50kWh का बड़ा बैटरी पैक रहेगा जो की कार को 500 km की रेंज देने वाली है।

लांच और कीमतें

भारतीय बाजार में इस कूप SUV को TATA 7 अगस्त 2024 को लांच करने जा रहा हैं, जिसके अनुमानित कीमतें 11 लाख रूपए से शुरू होने का अनुमान लगा जा रहा हैं। मार्केट में इसका मुकाबला Seltos, Creta जैसी SUV से रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े –

अपने पॉकेट मनी से खरीदें ये सस्ता Electric Scooter, इससे सस्ता और कहीं नहीं मिलेगा

बिना लाइसेंस के दौड़ेगी Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल

पापा की परियो के सोच से भी सस्ता मिल रहा है Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी खरीदें

मात्र ₹7,538 की EMI पर शोरूम से घर लाइए Bullet जैसी दिखने वाली ये शानदार बाइक…

जल्द ही तगड़ी एंट्री लेनी वाली हैं Swift Hybrid, धांसू पावर के साथ सिर्फ इतनी कीमत में खरीद पाएंगे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment