Tata Curvv Ev: देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में Tata Curvv Ev की टिकट अब कट चुकी हैं और यह कूप SUV देश में तहलका मचाने को तैयार हैं। यह देश की पहली कूप SUV रहती हैं जो की Tata द्वारा मार्केट में 7 अगस्त को पूरी तरह से उतारी जाएगी। SUV से जुडी सभी डिटेल्स अब मार्केट में सामने आ चुकी हैं चलिए आपको बताते हैं।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Tata Curvv Ev के इंटीरियर काफी मॉडर्न और एडवांस रहने वाला हैं, इसमें आपको एक 12-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने वाला हैं जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली हैं। SUV में आपको JBL के 9-स्पीकर का सपोर्ट, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी रहेगा। सुविधा के लिए इसमें आपको वायरलेस चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने वाला हैं।
सेफ्टी में भी रहेगी तगड़ी
Tata Curvv Ev में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की डिटेल्स भी अब सामने आ गयी हैं, इसमें आपको 6-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलने वाले है। SUV में आपको ऑल-डिस्क ब्रेक, टाटा iRA 2.0 कनेक्टे टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली हैं, इसी के साथ लेवल-2 ADAS की सेफ्टी भी मिलेगी।
इतनी है कीमत
Tata Curvv Ev की एक्स शोरूम कीमत की बात करे तो यह 18 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये के बीच होने वाली है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला MG ZS ईवी, महिंद्रा XUV 400, हुंडई क्रेटा EV जैसी अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
Activa का जानी दुश्मन बना हुआ हैं Hero का ये हैवी स्कूटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी
Tata के इस कार का फिर से हो रहा Re-launching, जाने खासियत
TVS का ये स्कूटर हैं नौवजवानो का पसंदीदा हमसफर, हाई पावर के साथ तगड़े हैं फीचर्स
Suzuki के इस नए स्कूटर ने Yamaha की बढ़ाई टेंशन, कम कीमतों में स्पोर्टी लुक और झन्नाट फीचर्स
मिडिल क्लास लोगों के लिए सबसे बेस्ट है Suzuki कि ये स्कूटर, कीमत होगी 1 लाख रुपये से भी कम