SVITCH XE : घरेलू इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड Svitch Bike ने अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है जिसका नाम LITE XE है जिसकी शुरुआती कीमत 96,999 रुपये है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है और इसकी फोल्डेबल स्ट्रक्चर इसे कहीं भी ले जाने के लिए आसान बनाती है. इसमें 48 V की Lithium-ion (Li-ion) बैटरी है जिसकी मदद से ये 80 किलोमीटर तक चल सकती है।
SVITCH XE Electric Bicycle बैटरी
SVITCH XE इलेक्ट्रिक साइकिल में 48 V की Lithium-ion (Li-ion) बैटरी है जिसकी कैपेसिटी 11.6 Ah है इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. वही इसमें 250W का मोटर लगाया गया है जो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सहायता करता है।
SVITCH XE Electric Bicycle रेंज
वही अगर इस साइकिल के माइलेज की बात की जाये तो ये साइकिल सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की माइलेज देती है। वही इसके के आगे और पीछे दोनों पहियों में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, इसे आप फोल्ड करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर बड़े ही आसानी से ले जा सकते हैं।
SVITCH XE Electric Bicycle की कीमत
वहीं अगर SVITCH XE Electric Bicycle के कीमत की बात कर लिया जाए तो SVITCH XE इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत अन्य इलेक्ट्रिक साइकिलों के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा है. इसकी कीमत ₹96,999 है।
ये भी पढ़े-
प्रीमियम फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा के रखी हुई Mahindra की यह गाड़ी
हीरो स्प्लेंडर से बढ़िया है Freedom 125 CNG बाइक, माइलेज 108 किलोमीटर का..
लो भाई ! New Honda SP160 मात्र 14 हजार में मिल रहा हैं.. विश्वास नहीं है तो एक बार देख लो
मजदूर भाइयों के लिए 9 हजार में मिल रहा है Honda CD 110 Dream बाइक
Honda Hness CB350 बाइक बना बादशाह! सिर्फ 26000 देकर ले आए घर