Suzuki Burgman Street 125: अगर आप भी कोई बढ़िया सा स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं, दरअसल मार्केट में अभी Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। स्कूटर का बड़ा लुक और हाई पावर सभी को आकर्षित करती हैं।
50 km का बढ़िया माइलेज
Suzuki Burgman Street 125 में आपको मिल जाता हैं एक 124cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन, जो की BS6.2 से अपडेट किया है और यह E-20 के सपोर्ट के साथ हैं। इस इंजन द्वारा यह स्कूटर 8.7PS की मैक्सिमम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क बनाता है। माइलेज की बार करे तो इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता हैं।
डिजिटल फीचर्स के साथ
फीचर्स की बात करे तो Suzuki Burgman Street 125 में आपको फ्रंट में LED हेडलैंप के साथ ही स्कूटर को सुजुकी राइड कनेक्ट का सपोर्ट मिलता हैं जिसके जरिये आप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन कॉल/SMS/व्हाट्सएप अलर्ट, लास्ट पार्क्ड लोकेशन, स्मार्टफोन बैटरी लेवल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इतनी हैं क़ीमते
भारीतय बाजार में Suzuki Burgman Street 125 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 95,000 रूपए से लेकर 1.20 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में हीरो मैस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी, यामाहा रेजेडआर 125 से रहते हैं।
यह भी पढ़े –
TATA की 2024 Harrier कार अब खरीदना हुआ आसान, मात्र 1.79 लाख रुपए शोरूम में देकर ले आए घर, जानिए कैसे
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..
बाप रे इतना सस्ता बाइक, मात्र 3,033 रुपये की मंथली पर खरीदा जा सकता है Hero Glamour Xtec बाइक
छुपा रुस्तम निकली Hyundai i20, टॉप 5 हैचबैक में हो गयी शामिल, कम कीमत और बढ़िया फीचर्स बनाते हैं खास
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे