रंगदार लुक के साथ गदर मचा दिया Maruti Celerio कार, 80 हजार तो ले आए घर 

Vikash Kumar
3 Min Read
New Maruti Celerio
WhatsApp Redirect Button

New Maruti Celerio : अगर आप एक बजट कार की तलाश में है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आज आप लोगों को New Maruti Celerio के बारें में बताने जा रहे हैं। भारतीय मार्केट में वैसे तो Celerio की On-Road कीमत ₹5,44,346 लाख है। मगर इसे Rs.80,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.   आइये जाने कैसे।

New Maruti Celerio का फीचर्स

New Maruti Celerio में कई शानदार और दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, डुअल फ़्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी जैसे अनेकों फीचर्स को शामिल किया गया है.

New Maruti Celerio
New Maruti Celerio

New Maruti Celerio Engine & Mileage

New Maruti Celerio में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन है, जो 66bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एजीएस यानी एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। आप सभी को बता दे की मारुति सिलेरियो को CNG इंजन के साथ भी ख़रीदा जा सकता है, जो 56bhp का पावर व 82Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं अगर माइलेज की बात करें तो न्यू मारुति सिलेरियो का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

New Maruti Celerio Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो New Maruti Celerio कार की On-Road कीमत ₹5,44,346 लाख है। मगर इसे2024  Rs.80,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹4,64,346 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 9,820 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

जल्द ही लॉन्च होने वाली है हम सब की चहेती स्कूटी अब इलेक्ट्रिक अवतार में Honda Activa ev

सड़को पर रोला जमाने आ गई Pulsar NS 160, शानदार फीचर्स और बड़ियां माइलेज

तगड़े फीचर्स के साथ अपडेट होकर आई Hero Xtreme 200S 4V, मात्र 25 हजार रुपये में खरीदें

Tata punch बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 4 व्हीलर लुक देख हो रहे है सब दीवाने

Honda की ये मशहूर बाइक 65 kmpl के माइलेज के साथ ग्राहकों को देती है जबरजस्त फीचर्स


WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment