26 km माइलेज के साथ Innova से भी बेहतर ऑप्शन हैं Maruti XL6, सिर्फ इतनी कीमत से ले आएं घर

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti XL6
WhatsApp Redirect Button

Maruti XL6: अगर आप भी को बढ़िया सी SUV की तलाश में हैं जो की कम कीमतों में भी बढ़िया 8 सीटर SUV जैसे तगड़े फीचर्स और कम्फर्ट दें तो आपके लिए Maruti XL6 एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। मार्केट में मौजूद बाकी 7-8 सीटर SUV के मुकाबला यह आपको काफी किफायती कीमतों के साथ बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती हैं।

इंजन पॉवरट्रेन

Maruti XL6 में आपको माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं जो की 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क बनाता है। इसके साथ परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। SUV में आपको CNG ट्रिम भी उपलब्ध हैं।

26 km का माइलेज

माइलेज की बात करे तो Maruti XL6 में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन में 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल रहा हैं जबकि SUV के CNG ट्रिम में आपको 26 km/kg तक का किफायती माइलेज देखने को मिल जाता हैं।

इंटीरियर फीचर्स

Maruti XL6
Maruti XL6

Maruti XL6 के इंटीरियर की बात करे लें तो इसमें आपको एक 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा हैं जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता हैं साथ ही इसमें 6-स्पीकर ARKAMYS-ट्यून्ड सिस्टम भी मिल रहा हैं। सुविधा के लिए पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक AC और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलती है।

इतनी हैं कीमतें

भारीतय बाजार में इस 6 सीटर SUV की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 12 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट में आपको 15 लाख रूपए तक चुकाना पड़ता हैं। यह आपको 3 वेरिएंट और 7 रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं। इसका मुकाबला मार्केट में किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत

Honda की बैंड बजाने आई Hero Passlon Pro बाइक, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज

80kmpl के दमदार माइलेज के साथ मार्केट में तबाही मचाने आई Yamaha RX 100 बाइक

Toyota इस 8 सीटर की डिमांड है सबसे ज्यादा, 24 km का धाकड़ माइलेज और लक्ज़री इंटीरियर

भौकाल मचाने जल्द आ रही है New Hero Hunk बाइक, आते ही युवाओ के दिलो पर करेगी राज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment