Maruti Suzuki Grand Vitara : आजकल के अफसरों को Maruti Suzuki Grand Vitara कार काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्यूँकि इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो जो 27.97 km/ltr डिलीवरी करती है. दूसरा इंजन 1.5 लीटर Mild-Hybrid पेट्रोल यूनिट है, यह 101 bhp और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट जैसे अनेको फीचर्स देखने के लिए मिल जायेंगे, आइये जानते हैं Maruti Suzuki Grand Vitara कार के बारे में
Maruti Suzuki Grand Vitara फीचर्स
इस कार में 360 डिग्री का फीचर मिलता है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर, मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki की इस Grand Vitara में दो इंजन ऑप्शन दिए है, जिसमें मजबूत Hybrid टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. आपको इसमें 1490cc का Mild Hybrid ( Electric + Petrol) का दमदार इंजन दिया है जो 27.97 km/ltr डिलीवरी करती है. दूसरा इंजन 1.5 लीटर Mild-Hybrid पेट्रोल यूनिट है, यह 101 bhp और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Maruti Suzuki Grand Vitara कीमत
Maruti Suzuki Grand Vitara के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रूपये है, इसके अलावा ग्रैंड विटारा के टॉप वैरियंट की कीमत 20.09 लाख रूपये रखी गई है. इसके अलावा आप इस गाड़ी को EMI पर भी खरीद सकते हैं. जिसके लिए आप cardekho वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-
मजदूर भाइयों के लिए 9 हजार में मिल रहा है Honda CD 110 Dream बाइक
मात्र 30,000 रुपये में खरीदें 140Km किमी रेंज वाली धांसू Electric Bike, जानिए ऑफर की डिटेल
हीरो स्प्लेंडर से बढ़िया है Freedom 125 CNG बाइक, माइलेज 108 किलोमीटर का..
बुलेट को भी मात दिया Honda X-Blade बाइक, मात्र 20 हजार डाउन पेमेंट पर ले आए घर
लो भाई ! New Honda SP160 मात्र 14 हजार में मिल रहा हैं.. विश्वास नहीं है तो एक बार देख लो