आम आदमी के लिए सबसे बढ़िया हैं Alto K10, मात्र इतनी कीमत में 35 km के माइलेज हैं सबसे किफायती

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Alto K10
WhatsApp Redirect Button

Maruti Alto K10 : अगर आप भी कोई छोटी कार ढूंढ रहे हैं जिससे आपके घर परिवार का काम भी हो जाये और कार चलाने का शौक भी पूरा होजाये और आपको कार का खर्चा भी ज्यादा न आये तो आपके लिए Maruti Alto K10 एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। आइयें जानते हैं इस कार में आपको क्या क्या मिलता हैं।

इंजन पॉवरट्रेन

Maruti Alto K10 में आपको मिल जाता हैं एक 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो की 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क बनाता है, इस इंजन के साथ आपको5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिल जाता है। कार में आपको CNG वैरिएंट भी उपलब्ध रहता है।

इंजन पॉवरट्रेन 35 km का तगड़ा माइलेज

माइलेज की बात करे तो Maruti Alto K10 में आपको पेट्रोल ट्रिम में में 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जबकि कार के CNG ट्रिम में आपको 35 km/kg तक का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इस कार को काफी किफायती बना देता हैं।

इंटीरियर और सेफ्टी

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 कके इंटीरियर में आपको एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रही हैं जो की कई फीचर्स से लेस हैं। कार में आपको keyless एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता हैं। कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी मिल जाता हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Maruti Alto K10 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 4 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट में आपको 6 लाख रूपए तक कीमत मिलती हैं। कार में आपको 4 वेरिएंट और 7 रंग विकल्प मिल जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में रेनॉल्ट क्विड से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

10 लाख का बजट है तो तुरंत घर ले आएं Maruti Grand Vitara कार, जानें डिटेल

Hyundai Exter बनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की शहजादी, मात्र 70,000 रुपये में अपना बनाये

मात्र 28 हजार जमा करे और ले Honda CB300R बाइक रापचिक लुक के साथ,जाने कैसे 

Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत

मात्र 6,982 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Suzuki का न्यू लुक S-Presso कार,जाने कैसे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment